पिछले दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस तस्वीर में दिख रहा है कि एक पत्रकार खून से लथपथ एक स्कूली बच्ची को गोद में लेकर कहीं जा रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार इस पत्रकार का नाम यासीन डार है। यासीन कश्मीर में प्रशासन के खिलाफ किसी प्रदर्शन की रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे। बताया गया कि वहां पर प्रदर्शन उग्र हो गया जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पत्थरबाजी होने लगी। इसी पत्थरबाजी में एक स्कूली छात्रा जिसका नाम खुशबू जान बताया गया उसके सिर पर पत्थर लग गया। देखते ही देखते उसका पूरा चेहरा लहू-लुहान हो गया और वह चक्कर खा कर गिर पड़ी। जैसे ही तस्वीरें खीच रहे पत्रकार यानीन डार की नजर उन्होंने अपना कैमरा छोड़ उस बच्ची पर पड़ी वह तुरंत उसकी तरफ दौड़ पड़े। यासीन ने बच्ची को गोद में उठाया और सीधे अस्पताल की तरफ निकल गए। बच्ची के साथ उसकी सहेलियां भी यासीन के साथ अस्पताल की तरफ चल दी। यासीन ने घायल बच्ची की सहेलियों को बताया कि खुशबू जैसी ही उनकी भी बेटियां हैं। पत्रकार द्वारा दिखाई गई इस मानवता को किसी और पत्रकार ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। धीरे-धीरे ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

इस फोटो जर्नलिस्ट ने जिस तरह किसी मासूम की जान बचाना सबसे जरूरी समझा उसने लोगों का दिल छू लिया। लोग इस तस्वीर को शेयर कर फोटो जर्नलिस्ट यासीन डार और उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।