गर्लफ्रेंड द्वारा धोखा देने के शक में एक बॉयफ्रेंड ने लड़की और उसके जिम ट्रेनर का स्टिंग करवाया। लड़के को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड और ट्रेनर के बीच कुछ है। जिसके बाद अपनी गर्लफ्रेंड का स्टिंग करवाने का फैसला किया। जिम में लगाए गए सीक्रेट कैमरे में जो कैद हुआ उसे देखकर बॉयफ्रेंड हैरान रह गया। इस घटना का वीडियो यू-ट्यूब पर शेयर किया गया है। वीडियो में सबसे पहले महिला जिम में कसरत करते हुए दिखाई देती है। महिला को कसरत करता देख जिम ट्रेनर उसके पास ट्रेनर आता है और कुछ सलाह देता है।
ट्रेनर महिला से कहता है, ‘मैं इस जिम का ट्रेनर हूं, अगर तुम्हें कोई दिक्कत ना हो तो मैं तुम्हें कुछ बातें बताना चाहता हूं। इसके जवाब में लड़की हामी भरती है। इसके बाद ट्रेनर महिला को वर्क आउट करवाता है। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी नजदीक आ जाते हैं। इन सबसे अंजान लड़की को ये नहीं पता होता है कि उसका बॉयफ्रेंड सबकुछ कैमरे में देख रहा है। ट्रेनर और लड़की करीब 18 मिनट तक इस सेशन का मजा उठाते हैं।
वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि ट्रेनर लड़की से उसका नंबर मांगता है। इस पर लड़की कहती है कि वह बॉयफ्रेंड है, लेकिन दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज होता है। यह सब देखकर बॉयफ्रेंड बहुत ज्यादा भावुक हो जाता है। वो कहता है, ‘मैं नहीं देख चाहता है कि कोई और उसे इस तरह से खींचे। वह उसे छू रहा है। पीटर और उसकी गर्लफ्रेंड स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वह उसकी पहली और अकेली गर्लफ्रेंड है, लेकिन अब वह दूसरी महिलाओं के साथ डेट करना चाहता है। इस वीडियो को अब तक करीब 30 लाख लोग देख चुके हैं।
