यह तस्वीर 15 सिंतबर को फोटोग्राफर John Blanding ने अमेरिकन न्यूजपेपर बोस्टन ग्लोब के लिए क्लिक की थी। तस्वीर उस समय की है जब गैगस्टर बायोपिक ‘ब्लैक मास’ के कुछ एक्टर ब्रुकलिन के कॉर्नर थिएटर में होने वाले प्रिमियर के लिए आ रहे थे। तस्वीर में लोगों की एक भीड़ फिल्म के कुछ कलाकारों की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रही है।
संगीत समारोह में दुल्हन और उसके भाई की जोड़ी का धमाल, यूट्यूब पर हो रहा वायरल
यह पहली बार नहीं था कि सैकड़ों या हजारों की भीड़ में खड़े लोग एक्टर के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हों। ऐसी कई तस्वीरें आपने देखी होंगी। मगर फिर भी इसमें कुछ है जो बाकी तस्वीरों से अलग है। हाल ही में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है। क्या आप जानते हैं क्यों?
सड़क किनारे बैठकर फोन करते युगांडा के प्रेसिडेंट की तस्वीर वायरल, Twitter पर इस तरह उड़ा मजाक
तस्वीर में खड़ी उस वृद्ध महिला को वृद्ध महिला को ध्यान से देखिए। क्या आपने नोटिस किया ? सिर्फ वही है जिसके हाथ में मोबाइल नहीं है।
this is my new favorite photo of all time pic.twitter.com/v8Qs6TeXZf
— Wayne Dahlberg (@waynedahlberg) September 26, 2015
यूटा के रहने वाले एक डिजाइनर Wayne Dahlberg ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि यह उनकी अब तक की सबसे फेवरेट तस्वीर है। तस्वीर में उन्होंने महिला का सर्किल से दर्शाया था। इसके बाद महिला की तस्वीर को शेयर करने की होड़ सी मच गई। 6000 से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया।
Pretty sure they were all taking pics of the pope. Learned a great lesson from that sweet older lady. #livethemoment
— Wayne Dahlberg (@waynedahlberg) September 26, 2015
small insight; day2day our lives are better because of technology, but in the grander scheme we're embarrassed of how attached we've become.
— Wayne Dahlberg (@waynedahlberg) September 26, 2015
दरअसल आजकल सभी हर पल को कैमरे में कैद करने के चक्कर में लगे रहते हैं और हकीकत में उस पल को आनंद भी नहीं ले पाते। लोगों को महिला की यही बात दिल को छू गई। वह अकेली थी जिसे तस्वीर खींचने से ज्यादा उस पल का लुत्फ लेने में रुचि थी।
@waynedahlberg @BillWeirCNN she is actually taking the moment in
— Tim Reilly (@timreilly53) September 26, 2015
@waynedahlberg someone who knows how to be present and enjoy the moment.
— mastodon.world @brentdjensen (@BrentDJensen) September 26, 2015