सोचिए कि तब क्या हो जब हमारे गर्व की चीज़ ही हमारे शोषण का हथियार बन जाए? इसी बात को केंद्र में रखकर बांग्लादेश में एक एड कैंपेन चलाया जा रहा है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि लंबे, घने और सुंदर बालों वाली एक लड़की सैलून पहुंचती है और कहती है कि उसके बाल काट दिये जाए। सैलून की हेयरड्रेसर उससे कहती है कि मैडम आपके बाल बहुत खूबसूरत हैं.. इन्हें लंबा ही रहने दीजिए, कहिए तो इसे ट्रिम कर देती हूं। लेकिन जैसे वह लड़की ठान कर आई थी कि आज वो अपने इन लंबे बालों से छुकारा पा ही लेगी। वह हेयरड्रेसर से कहती है कि तुम बस इसे चोटे कर दो।
हेयर ड्रेसर उसके बालों की लंबाई लगभग 80 प्रतिशत कम कर देती है। बालो छोटे करने के बाद वह एक बार फिर से उस लड़की से पूछती है कि मैडम अब ठीक है ना। लड़की अपने बालों को देखती है, थोड़ा सा सोचती है और कहती है कि नहीं इसे और छोटा कर दो। लेकिन इस बार वह अपने आंसुओं को नहीं रोक पाती है। वो रोते हुए ही कहती है कि इसे इतना छोटा कर दो कि कोई इसे पकड़ ना सके। उसकी बात सुनकर सैलून की सारी लड़कियां चौंक जाती हैं।
घरेलू हिंसा करने वालों पर चोट करते इस एड को बांग्लादेश की एक तेल निर्माता कंपनी ने बनाया है। इस एड के माध्यम से समझाने की कोशिश की गई है कि घरेलू हिंसा पर आवाज उठाएं, साथ ही ऐसी लड़कियों की मदद भी करे जो किसी ना किसी तरीके से डॉमेस्टिक वॉयलेंस का शिकार हो रही हैं। बंगाली भाषा में बने इस वीडियो को भले ही बांग्लादेश में बनाया गया हो लेकिन इसे देश की सरहद के पार से भी लोगों की खूब वाह-वाही मिल रही है। केवल 48 घंटों में इसे 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लगभग 80 हजार लोगों ने इसे अपने वॉल पर शेयर भी किया है।

