सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में एक लड़की बेडरूम पर बैठी हुई है। हालांकि, पहली बार में कोई भी फोटो देखकर बता नहीं पाएगा कि इसमें अजीब क्या है। देखने में फोटो काफी नॉर्मल लगती है। चलिए पहले आप भी कोशिश कीजिए। देखिए फोटो-

Bedroom, selfie, riddle, fingers

नहीं पता लगा? अगर आप सोच रहे हैं कि फोटो में लड़की के बेड पर कुछ ऐसा पड़ा है जिसे लड़की को छिपा लेना चाहिए था, तो हम आपको पहले ही बता देते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है। इसके साथ ही अगर आप सोच रहे हैं कि लड़की के आस-पास भूत जैसा कुछ दिख रहा होगा तो, ऐसा भी नहीं है।

दरअसल अजीब बात है लड़की की उंगलियां। इस फोटो में लड़की के हाथ में 5 उंगलियां दिख रही हैं। इस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है या फिर यह सच में ऐसी ही है, यह फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन इंस्टाग्राम पर यह काफी शेयर हो रही है।

Bedroom, selfie, riddle, fingers