हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के विजेता रहे डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप और ओबामा की मुलाकात करीब 90 मिनट तक चली। ओबामा ने जीत के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइस हाउस आने का न्यौता दिया था, जिसके बाद यह मीटिंग हुई थी। हालांकि एक और जहां ट्रंप और ओबामा मिल रहे थे, वहीं इन दोनों की पत्नियां भी आपस में मिलीं।

डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने ओबामा की पत्नी मिशेल से मुलाकात की। जहां एक दूसरे के धुर विरोधी डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा की पहली मुलाकात के दौरान हाव-भाव देखने लायक थे, वहीं ऐसा ही कुछ हाल दोनों की पत्नियों के साथ भी रहा। इनकी मुलाकात की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। इतना ही नही सोशल मीडिया साइट ट्विटर के यूजर्स ने कई जोक्स बनाए और मेलानिया-मिशेल मुलाकात को अपने-अपने अंदाज में बयां किया।

https://twitter.com/roostermustache/status/796833835254161408

https://twitter.com/flahertykeely/status/796785476376006656

बता दें कि हाल ही डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार के दौरान भाषण देने के बाद मेलानिया ट्रंप काफी सुर्खियों में रही थीं। उनपर मिशेल ओबामा को कॉपी करने का आरोप लगा था। लोगों का कहना था मेलानिया के भाषण और मिशेल ओबामा के 2008 के पार्टी सम्मलेन में दिए गए भाषण में समानताएं थीं।

https://twitter.com/newportdaddy/status/796799285727739912

ट्रंप और ओबामा के विवादित बयान:

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने बयानों और ट्वीट के जरिए कई बार बराक ओबामा का विरोध जता चुके हैं। अगस्त में ही ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, “राष्ट्रपति ओबामा अमेरिकी इतिहास के सबसे बुरे राष्ट्रपतियों में गिने जाएंगे।” हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ ट्रंप ने ही ओबामा के विरोध में बयानबाजी की हो। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी डोनाल्ड ट्रंप को अमरीका के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया था। इस माह की शुरुआत में नॉर्थ कैरोलाइना में डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रचार अभियान के दौरान राष्ट्रपति ओबामा ने यह बात कही थी।

https://twitter.com/cumtroversy/status/796852050361511936