एक लड़की ने ऐसी वेबसाइट की पोल खोली है जो बिना पूछे न्यूड फोटोज अपने यहां पब्लिश कर देती थी। इतनी ही नहीं उस वेबसाइट पर किसी भी लड़की की फोटो भेजकर उसकी न्यूड फोटोज का ‘इंतजाम’ करने की रिक्वेस्ट भी की जा सकती थी। फिर अगर हो पाता तो वेबसाइट उसी लड़की की न्यूड फोटो निकालकर अपने यहां पब्लिश कर देती थी। जिस लड़की ने इस वेबसाइट का पर्दाफाश किया है उसका नाम जेनी रसल है। 21 साल की जेनी ऑस्ट्रेलिया में रहती है। जेनी को उस वेबसाइट के बारे में एक अनजान लड़की ने बताया था। उस अनजान लड़की की वजह से ही जेनी को पता चला कि उसकी भी फोटो वहां अपलोड हुई है। इसके बाद जेनी ने मामले की तह तक जाने का विचार किया। जेनी ने उस वेबसाइट की पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी। हालांकि, पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन जांच शुरू नहीं की है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जेनी की न्यूड फोटो वेबसाइट पर नहीं थी। लेकिन पुलिस ने भरोसा दिया है कि अगर किसी ऐसी लड़की ने आकर उनके पास शिकायत की जिसकी न्यूड फोटो उस वेबसाइट पर हो तो वे जांच शुरू कर देंगे।

ऐसे आती थी न्यूड फोटो: जेनी ने बताया कि वेबसाइट वाले उस लड़की के सोशल मीडिया पर बने सारे अकाउंट पर नजर रखते थे जिसकी न्यूड फोटो मांगी जाती। फिर अगर किसी भी जगह से कोई न्यूड फोटो लड़की ने कहीं भेजी होती तो फिर वह उसे हैक करके अपने पास डाउनलोड कर लेते। फिर वे बिना पूछे ही उसे अपने यहां शेयर कर देते थे।

बना रखे थे कोड: जेनी ने बताया कि वेबसाइट पर न्यूड फोटो के लिए कोड बने हुए थे। वह कोड वर्ड था ‘any wins?’ यानी जिस लड़की का न्यूड फोटो चाहिए होता उसके नाम के साथ यह लिख दिया जाता था। जेनी की कपड़ों वाली फोटो शेयर करते हुए उस पर लिखा गया था “She’s from Adelaide, any wins?” इसमें ‘any wins?’ का मतलब न्यूड फोटो था।