लिंबो क्वीन की नाम से मशहूर शिमिका चार्ल्स नाम की महिला के अंदर एक हैरान कर देने वाला टैलेंट है। इस टैलेंट को देखकर आप विश्वास नहीं करेंगे कि क्या कोई भी ऐसा भी कर सकता है। दरअसल शिमिका कार के नीचे से दोनों हाथों में ड्रिक लिए हुए आसानी से निकल जाती है। यही नहीं उनका शरीर बिल्कुल भी जमीन से टच नहीं करता है। लिंबो क्वीन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लाल कैटसूट पहनी चार्ल्स टोयोटा 4*4 के नीचे से हाथ में ड्रिक से भरी हुई दो ट्रे लेकर सहजता से निकल जाती है। हैरान करने वाली बात है कि बिना ग्लास से बिना एक भी बूंद गिराए चैलेंज को पार करती हैं।
शिमिका इस तरह का स्टंट करने के दौरान शरीर का पूरा भार अपने पंजों पर डाल लेती है और गाड़ी के नीचे से घुसकर कार की दूसरी तरह निकल आती हैं, वो भी बिना हाथों का इस्तेमाल किए। वह खड़े होने के लिए भी हाथों का इस्तेमाल नहीं करती है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला बिना हाथों का इस्तेमाल किए पंजों के बल चल-चलकर कार के उस पार निकाल जाती है। महिला की यह कला आपको हैरान कर देगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
न्यूयॉर्क के बफेल्लो में रहने वाली शिमिका वर्तमान में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी है, उनके नाम सबसे लोअस्ट लिंबो (8.5 इंच) करने का रिकॉर्ड है। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब वह सुर्खियों में आई है। इसी साल ही शिमिका का एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह फ्लाइट का इंतजार करने के दौरन एयरपोर्ट में पड़ी हुई कुर्सियों के नीचे से निकल जाती है। उनकी इस कला को उस समय भी बहुत सराहा गया था।
https://twitter.com/ClydeenMcDonald/status/829654155681734657

