खेल के मैदान पर फील्डिंग के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक बहुत ही दिलचस्प अंदाज देखने को मिला है। आमतौर पर जब कोहली मैदान पर होते हैं तब उनके चेहरे से ही मैच को लेकर चिंताएं साफतौर पर झलकती हैं। ऐसे में अगर कोहली की गलती से कोई बल्लेबाज रन चुरा ले तो बिना किसी परवाह के वो तुंरत खुद पर गुस्सा हो जाते हैं। वर्तमान में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे है। यहां टीम को तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। यहीं मैच के दौरान कप्तान कोहली से एक ऐसी ही गलती हो गई जिसपर वो अपना गुस्सा जाहिर करने से नहीं रोक सके। दरअसल गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने शॉट खेला और गेंद कोहली के पास से होती हुई सीधी सीमा रेखा की तरफ चली गई। इससे कोहली अपने ऊपर इतने नाराज हुए कि बाउंड्री पर पहुंचते ही उन्होंने गेंद को लात मार दी। इस दौरान पास पास खड़े बॉल ब्वॉय गेंद करीब-करीब लग गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें गेंद बॉल ब्वॉय के पैर पर लग गई।
बता दें कि इससे पहले कप्तान कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जोकि टीम के लिए सही साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली, उन्होंने 190 रन बनाए। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 153 और अजिक्य रहाणे ने 57 रन बनाए। इसी पारी में हार्दिक पांड्या ने पहली हाफ सेंचुरी जड़ी। जिससे भारत ने दूसरी दिन की समाप्ति तक 600 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने मैच की दूसरी पारी 240/3 पर घोषित कर दी। टीम ने पहली पारी के आधार पर श्रीलंका के खिलाफ 309 रनों की बढ़त हासिल की थी। अब दूसरी पारी खेलने के बा श्रीलंका को जीत के लिए 550 रनों का टागरेट मिलाा है।