दुनिया में कई तरह के जानवर और जीव-जन्तु होते हैं, जिनके बारे में न तो हमने कभी सुना है न ही कभी देखा। लेकिन जब कभी भी हम इन्हें देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं। स्पैनिश महिला ने एक ऐसे ही हैरान कर देने वाले जानवर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाली है, जो कि वायरल हो गई है। 13 फरवरी को लुजेन इरोलेस नाम की महिला ने सांप जैसे दिखने वाले कैटरपिलर की दो वीडियो और एक फोटो डाली है, जिसमें उसके दो सिर और तीन आंखें नजर आ रही है। महिला ने लिखा- क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह क्या है? दो सिर, तीन आंख और अजीब स्किन”। पोस्ट डाले जाने के बाद हजारों की संख्या में लोगों के कमेंट्स आए। सभी लोग इस पहेली को सुलझाने में लगे रहे कि आखिर यह कौन-सा जानवर है?
इस अजीब से दिखने वाले जीव ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। यह पोस्ट काफी वायरल हो गई है। महिला द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सांप जैसा दिखने वाला छोटा, मगर मोटा जीव है, जिसके दो मुंह और तीन आंख है! महिला के इस पोस्ट को 1 लाख 80 हजार लोग शेयर कर चुके हैं। वहीं पोस्ट के एक वीडियो को 28 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग तरह-तरह के जवाब देकर बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह जानवर कौन-सा है। हालांकि इस जानवर के बारे में पोस्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले साइंटिस्टों ने एक ऐसे जीव को खोजा था जिसके 414 पैर थे और 4 लिंग थे। वह अपने पैरों को लिंग में परिवर्तित कर लेता था। इस कीड़े का नाम है इलाक्मे टोबिनी। अन्य मिलीपीड की तरह इसके हजारों-लाखों पैर नहीं हैं, लेकिन इसे मीलीपीड फैमिली में रखा गया है। इस कीड़े को स्पेन के सेक्यूआ नैशनल पार्क की गुफाओं में पाया गया। इसे मिलीपीड परिवार के इलाक्मे पेनिपेस की दूसरी प्रजाति कहा जा रहा है, जिसके 750 पैर होते हैं और सभी कीड़ों के मुकाबले सबसे ज्यादा जोड़ होते हैं।
