आप ने बहुत तरह के सांपों को देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी दो सिंर वाले सांप को देखा है। उसके दोनों सिर एक साथ काम करते हो। वाकई यह हैरान करने वाला हो सकता है, अगर आपने पहले ऐसे किसी सांप को नहीं देखा है तो। दो सिर वाला यह सांप का बच्चा यूएस कंसास में पाया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इस हैरान कर देने वाले सांप को अपना सिर इधर-उधर या मूव करते हुए देख जा सकता है। एक शख्स का कहना है कि अगर सांप के दोनों सिर एक साथ काम नहीं करते हैं तो वह प्रभावी तरह से बाइट (कांट) नहीं सकता है। उसे अपने शरीर को हिलाने के लिए दोनों सिर के जरुरत होती है।
हालांकि खतरनाक दिखने वाला यह सांप हानिकारक नहीं है और फोटोग्राफर जासोन टालबोट्ट ने माना कि इसकी बाइट इतनी प्रभावी भी नहीं है कि इंसान की स्कीन को कांट सके। इसके दोनों सिर में से एक सिर दूसरे की तुलना में ज्यादा आक्रामक होता है। उसका अनुमान है कि करीब 10000 सांपों में कोई एक सांप ऐसा निकल पाता है, लेकिन इनके जिंदा रहने की उम्मीद बहुत ही कम होती है। इनकी संख्या के बारे में नहीं बताया जा सकता है। मैंने बहुत से सांपों की तस्वीरें ली और कुछ ने मुझे काटा भी है। इस सांप के दो सिर से इसे अलग बनाते हैं। एक सिर जो कि बहुत ज्यादा आक्रामक है और वह उससे चीजों को बाइट करने की कोशिश करता है। हालांकि समस्या यह है कि इसके दोनों सिर एक ही बॉडी में है। इसलिए आक्रामक सिर को मूव करने के लिए दूसरी की जरुरत होती है। यह वाकई में हैरान करने वाला है। इससे पहले अगस्त 2015 में चीन के यूलिन में 2 सिर वाले सांप का जन्म हुआ था।