सोशल मीडिया पर इन दिनों अजीबोगरीब बॉलिंग एक्‍शन का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो एक लोकल टी20 टूर्नामेंट का जिसमें गेंदबाज को असामान्‍य बॉलिंग एक्‍शन से विकेट लेते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिखाई देता है कि स्पिन गेंदबाज बॉल डालने से पहले चार से पांच बाहर अपने हाथ को ऊपर की ओर घुमाता है। वीडियो में इस बॉलर की गेंद पर बल्‍लेबाज को स्‍टंप होते हुए भी दिखाया गया है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि वीडियो किस टूर्नामेंट का है और गेंदबाज का नाम भी साफ नहीं हो पाया। जो वीडियो सामने आया है वह मोबाइल से टीवी प्रसारण की रिकॉर्डिंग लगता है।

वैसे क्रिकेट में असामान्‍य बॉलिंग एक्‍शन बड़ी बात नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्‍स का गेंद फेंकने का तरीका काफी अलग था। कुछ इसी तरह का एक्‍शन आईपीएल 9 में भी देखने को मिला था। गुजरात लॉयंस शिविल कौशिक के एक्शन ने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींचा था। गेंद फेंकने के दौरान वे बल्‍लेबाज की ओर देखते भी नहीं है। उनके एक्‍शन को लेकर मुरली विजय ने कहा कि शुरू में तो उन्‍हें कुछ समझ ही नहीं आया। कौशिक को इस एक्‍शन का फायदा भी मिला था और विकेट उनके खाते में आए थे। ज्‍यादातर बार चाइनामैन गेंदबाजों का एक्‍शन बाकी गेंदबाजों से अलग होता है।

इस तरह के एक्‍शन से शुरू में बल्‍लेबाजों को परेशानी भी होती है। पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर ने अपने एक्‍शन से दुनिया के कई बल्‍लेबाजों को अचंभे में डाला था। वे बाएं हाथ से बॉल डालते थे इसलिए सामान्‍यत: उनका दायां पैर आगे जाना चाहिए लेकिन इसके बजाय उनका बायां पैर आगे पड़ता था। कॅरियर के शुरू में उन्‍हें इसके चलते काफी सफलता मिली थी। हालांकि बाद में बल्‍लेबाजों को आदत हो गई तो उनकी बॉलिंग की धार भी कुंद गई।