मच्छर साइज में तो छोटे ही होते हैं मगर किसी भी इंसान की नाक में दम कर सकते हैं। इतना ही नहीं इनसे होने वाली डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती हैं। आमतौर पर हम मच्छरों के आतंक से बचने के लिए कोई क्वायल, मच्छरदानी या किसी अन्य का वस्तु का प्रयोग करते हैं। ये सभी उपाय मच्छरों को भगाने में पूरी तरह से इफेक्टिव साबित नहीं हो पाते।
अगर आप भी उनमें से हैं जो ढेरों उपाए करने के बाद भी मच्छरों से परेशान हैं तो यह वीडियो आपके लिए कारगर साबित हो सकती है। यह होममेड तकनीक का इस्तेमाल करके आप आसानी से मच्छरों को अपने जाल में फंसा सकते हैं। यह वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रही है।
ट्रिक इस तरह करेगी काम-
इस ट्रिक के लिए आपको 2 लीटर वाली खाली बोतल, एक कप पानी, 1/4 कप ब्राउन शुगर और एक चम्मच यीस्ट (खमीर) चाहिए होगा। सबसे पहले बोतल के ऊपरी हिस्से को काट लें। अब नीचे वाले हिस्से में ब्राउन शुगर, यीस्ट और पानी को मिला दें। इतना करने के बाद बोतल के कटे हुए ऊपरी हिस्से को उल्टा करके नीचले हिस्से के ऊपर रख दें। बस इतना करके इस यंत्र को घर के किसी भी कोने में रख दें। वीडियो के मुताबिक मच्छर खुद ब खुद आकर बोतल के अंदर बंद हो जाएगा।
अगर आपको लगता है कि यह तरीका काम नहीं करेगा या फिर आपको फालतु वीडियो दिखाई गई है तो इस वीडियो के व्यूज पर एक नजर डाल सकते हैं। यूट्यूब पर SF Globe चैनल ने इसे अपलोड किया है, जिसे अभी तक 98 लाख लोग देख चुके हैं। जल्द ही यह 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। देखें वीडियो-
Read Also: रणवीर सिंह ने मजेदार अंदाज में गाया ‘परदेसी परदेसी’ सॉन्ग, आपने देखा?