आपने बचपन में कछुए और खरगोश की कहानी तो जरूर सुनी होगी। कहानी में खरगोश और कछुए के बीच रेस प्रतियोगिता होती है। खरगोश सोचता है विजेता तो वही है और आधे रास्ते में जाकर आराम करने लगता है। लेकिन धीमी चाल चलते हुए भी कछुआ कहीं नहीं रुका और रेस जीत गया। इस कहानी को हर किसी ने सुना, लेकिन कोई भी इसका प्रत्यक्षदर्शी नहीं रहा। मगर हाल ही में इस कहानी को रियल लाइफ में दोहराया गया है और असल में कछुए और खरगोश की रेस कराई गई।
अधिकतर लोग सोचेंगे कि कहानी की बात कुछ और होती है, अगर असलियत में दोनों की रेस करा दी जाए तो जाहिर सी बात है खरगोश ही जीतेगा। उन लोगों को इस रेस की वीडियो जरूर देखनी चाहिए, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो को थाईलैंड के टेक और मोबाइल संबंधी पेज IAUMReview ने अपलोड किया है। इस रेस को मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया है, जिसे 2 दिन में ही 10 मिलियन (1 करोड़) से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लाखों की संख्या में इसे लाइक और शेयर किया गया।
वीडियो में दिखा कि एक खरगोश और कछुए को एक साथ छोटे से ट्रैक पर छोड़ा जाता है। खरगोश अपनी तेज चाल से दौड़ता हुआ आधे से अधिक रास्ते पर पहुंच जाता है। वहीं कछुआ अभी पीछे आ रहा है। लेकिन कहानी की तरह असलियत में भी खरगोश बीच में ही रुक जाता है। खरगोश बीच में रुककर आराम कर रहा है, लेकिन कछुआ लगातार चल रहा है। यह देख खरगोश की मालकिन उसे काफी इशारे करती है, ताकि वह चल पड़े, लेकिन जब तक वह इशारा समझता कछुआ रेस जीत चुका था। नीचे देखें वीडियो-
Read Also: Video: चोरी के सामान से भरे पड़े थे दोनों लड़कियों के अंडरवीयर, दुकानदार ने पकड़कर यह किया