पिछले 48 घंटों से दो छिपकली और एक सांप की लड़ाई का कथित वीडियो सोशल साइट यूट्यूब बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो आपको हैरान कर सकता है। यकीनन अगर आपके सामने यह घटना घटे तो आप जरुर हैरान रह जाएंगे। यू-ट्यूब पर सामने आए वीडियो में सांप ने छिपकली को बुरी तरह से जकड़ रखा है। इसमें छिपकली सांप की पकड़ से निकलने का प्रयास करती नजर आ रही है लेकिन सांप की पकड़ और ज्यादा मजबूत होती चली जा रही है।
वीडियो किसी दीवार का नजर आ रहा है जहां सांप अचानक छिपकली पर हमला कर देता है और छिपकली को जिंदा निगलने की कोशिश करने लगता है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अपनी साथी को बचाने के लिए एक और छिपकली वहां आ जाती है। साथी को सांप की जकड़ से बचाने के लिए उस पर कई बार हमला करती है। लेकिन छिपकली को बचाने की उसकी कोशिश हर बार नाकाम साबित होती है।
दूसरी छिपकली जितनी बार सांप पर हमला करती है सांप भी उतनी ही बार छिपकली पर बदले में हमला करता है। इसमें कई बार छिपकली जमीन पर भी गिर जाती है। लेकिन छिपकली साथी को बचाने में कामयाब हो पाती या फिर सांप छिपकली को जिंदा निगल जाता है। इस बात का पता नहीं चल पाया है। यूट्यूब पर पिछले 48 घंटों से टॉप ट्रेंड कर रहे इस वीडियो को अबतक 42 लाख से ज्यादा लोग देश चुके हैं। हालांकि यह वीडियो कहां का है और किसने इसे शूट किया है, इस संबंध में जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।
https://www.youtube.com/watch?v=xlT3r8_iS4g
