चीन से चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक महिला जान बचाने के लिए 6 मंजीला इमारत की खिड़की से कूदती है। लेकिन अचानक वह फिसल जाती है। महिला खुशकिस्मती थी कि सही समय पर बचाव दल वहां पहुंच जाता है और उसे बचा लिया जाता है। साउथ-ईस्ट चीन के झेजियांग प्रांत के जियाक्सिंग सिटी की रहने वाली महिला ने घर में अचानक आग लग जाती है। वह बचने के लिए घर की खिड़की की ओर भागती है और वहां से कूदने का प्रयास करती है। इस दौरान वह फिसल जाती और गिर जाती है। हालांकि एक फायरमैन फिल्मी स्टाइल में महिला को पकड़ लेता है और उसकी जान बच जाती है। घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। यह घटना शनिवार की है।

दरअसल बिल्डिंग के छठी मंजिल स्थित घर में आग लग गई, जिसमें मां और उसकी बेटी फंस गए। धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़ती चली गई। मां-बेटी के पास वहां से निकलने का एकमात्र रास्ता खिड़की से बाहर निकलना ही था। उन्होंने जान बचाने के लिए खिड़की से बाहर निकलकर लटकने का फैसला किया, जब तक बचाव टीम वहां नहीं पहुंच जाती। हालांकि फायर फाइटर जल्द ही मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। जैसे ही महिला ने अपना संतुलन खोया। फायरफाइटर ने उसे टखनों (पैर और पंजों का ज्वाइंट वाला हिस्सा) से पकड़ लिया और सुरक्षित बचा लिया। इसके बाद महिला की बेटी को भी बचा लिया गया। इस घटना में किसी को भी गंभीर चोंटें नहीं है।

घटना का वीडियो CGTN ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि महिला खिड़की पर लटकने की कोशिश करती है, लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और खिड़की से लटक जाती है। इस दौरान फायरफाइटर बिल्डिंग के 5वीं मंजिल के कमरे में जाकर वहां की खिड़की से महिला को पकड़ लेता और उसे बचाता है।

https://www.youtube.com/watch?v=g35a7bDcFXg