सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आपने कई तरह की लड़ाई के वीडियो देखे होंगे। हाल ही में एक नया वीडियो वायरल हो गया है। यह कुछ लोगों की लड़ाई का ही वीडियो है लेकिन इसे देखकर आप शायद हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएं। दरअसल इस लड़ाई में एक शख्स की पैंट उतर गई। वीडियो ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट डेली मेल ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए शेयर किया है। एक कपल और बस ड्राइवर के बीच किसी बात को लेकर झड़प शुरू हो गई। इसके बाद लड़ाई बढ़ती गई। शुरुआत में तो बस ड्राइवर लड़के को पीटता रहा। इस दौरान लड़के की मदद करने के लिए लड़की ड्राइवर की पैंट खींचने लगी। वीडियो स्पेन के किसी इलाके का है।
बस ड्राइवर कुछ सेकेंड्स तक लड़के को पीटता रहा। वह लड़के को जमीन पर गिराए हुए था और उसे मारे जा रहा था। तभी लड़की उसकी मदद के लिए ड्राइवर की पैंट और अंडरगार्मेंट खींचने लगती है। लड़की कई बार इस हरकत को दोहराती है जिसकी वजह से ड्राइवर की पैंट उतरने लगती है। इसके बाद लड़का और लड़की ड्राइवर को पीटना शुरू कर देते हैं। लड़ाई बढ़ती देख आस पास मौजूद लोग बीच-बचाव के लिए आगे आते हैं। लोग तीनों लोगों को लड़ने से रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वह आसानी से काबू में नहीं आते।
वीडियो (Source: Facebook/Daily Mail)
आखिर में लड़की लड़ना बंद कर देती है लेकिन उसका बॉयफ्रेंड फिर से हमला करने की कोशिश करता है। इसके बाद आस-पास मौजूद लोग दोबारा लड़के को दबोच लेते हैं और सड़क पर ही घेरे रखते हैं। तीनों के बीच लड़ाई काफी देर तक चलती है। लड़ाई का यह वीडियो काफी वायरल हो गया है। इसे 10 लाख से ज्यादा व्यूज और 3 हजार से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं।