आप ने अक्सर जानवरों की लड़ाई देखी भी होगी और उनके बारे में सुना भी होगा। लेकिन क्या आपने कभी कछुओं की लड़ाई के बारे में पढ़ा और सुना है। शायद नहीं ना। साउथ अफ्रीका के दजुमा प्राइवेट गेम रिजर्व में कछुओं की लड़ाई का ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो पुरुष कछुओं बड़ी-बड़ी घासों के बीच मिट्टी में लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे का सिर को शैल के अंदर करने की कोशिश कर रहे हैं। उनमें से एक कछुआ बार-बार अपने प्रतिद्वंदी का सिर शरीर के अंदर डालने की कोशिश करता है ताकि अपने प्रतिद्वंदी को हराकर लड़ाई को खत्म कर सके। इस जंग को सफारी लाइव की टीम ने कैद किया। इस वीडियो को अब तक 81 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने कछुओं की लड़ाई और उनके आक्रामक रवैये को लेकर हैरानी जताई। क्योंकि कछुओं का यह बर्ताव असामान्य नहीं है। दरअसल, वे अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। पुरुष कछुओं के बीच जमीन (क्षेत्र) को लेकर संघर्ष होता है और इस जंग को जीतने के लिए वे शातिर रणनीति अपनाते हैं।

गौरतलब है कि जानवरों के शिकार और लड़ाई के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, इसमें एक शेर भैसे का शिकार करने की कोशिश करता है। हालांकि यह शिकार उसे बहुत भारी पड़ता है। वीडियो में दिखाई देता है कि शेर अपने शिकार पर हमला कर देता है और अपने जबड़े में भैसे का चेहरा दबा लेता। जान बचाने के लिए भैसा लगातार अपनी गर्दन छुड़ाने की कोशिश करता है। दोनों में खूनी जंग जारी है। भैसा अपने सींग और खुरों से शेर पर हमला करता है। हमले के कारण शेर घायल हो जाता है। इसके बाद भैसों के एक झूंड में से एक दूसरा भैसा शेर पर हमला करता है। इसके बाद शेर पस्त हो जाता है और जमीन पर बैठ जाता है। हालांकि यह पता नहीं चलता है कि भैसों का झुंड शेर को मारना छोड़ देते हैं या फिर मार-मार जान ले लेते हैं।

देंखे वीडियो: