न्यू ईयर पर अगर आप स्नोफॉल देखने के लिए हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। असल में हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां कई घंटों तक सड़कों पर जाम लगा रहा। एक ट्रैवल व्लॉगर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है, वह काफी समय तक बर्फ में ही फंसा रहा था, उसने हिल स्टेशन का एक वीडियो शेयर किया है, व्लॉगर ने पर्यटकों को इन क्षेत्रों से दूर रहने की चेतावनी दी है। बता दें कि हाल ही में मनाली और सोलंग घाटी में एक हजार से अधिक गाड़ियां फंस गई थीं, ऐसे में जो लोग न्यू ईयर पर हिल स्टेशन जाने का मन बना रहे हैं, उन्हें ये वीडियो जरूर देखनी चाहिए।
इस वायरल वीडियो में व्लॉगर बर्फ में फंसी हुई कई गाड़ियों को कैमरे में कैद कर रहा है। उसने कहा है “जो लोग मनाली में सोलंग वैली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, कृपया वे अभी के लिए अपनी प्लानिंग टाल दें.. यह देखो! भारी बर्फबारी के कारण इस इलाके में 1,500 से ज्यादा गाड़ियां फंसी हुई हैं, जिनमें हिमाचल के एसडीएम की गाड़ी भी शामिल है। कृपया अब यहां न आएं।” शख्स ने बताया है कि वह अन्य गाड़ियों के साथ सुबह 10 बजे से घाटी में फंसे हुआ था, वीडियो शाम के बाद का है।
‘कृपया कार में हीटर न चालू करें’
इस वीडियो को लगभग 8 मिलियन से अधिक बार देखा गया है, इस वीडियो पर कई यूजर्स ने हिल स्टेशन में फंसे पर्यटकों के लिए चिंता जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा “कृपया कार में हीटर न चालू करें। ऑक्सीजन के लिए अपनी खिड़कियां खुली रखें। दूसरे ने लिखा, “ये सही कर रहे हैं। हम भी कल बहुत बुरी तरह फंस गए थे। ये स्थिति काफी डरावनी है।”
दरअसल, पिछले हफ्ते भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश में सोलांग घाटी और अटल सुरंग, रोहतांग के बीच भारी ट्रैफिक जाम में लगभग एक हजार गाड़ियां फंस गईं थीं, इस कारण अधिकारियों को बचाव अभियान शुरू करना पड़ा। एएनआई के अनुसार, पुलिस लगभग 700 पर्यटकों को बचाने में सफल रही और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने में मदद की। इसलिए अगर आप इस समय पहाड़ों पर बर्फबारी देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़े समय के लिए टाल दें।