क्रिकेट के मैदान में बड़े-बड़े गेदबाजों के लिए खौफ का सबब रहे पूर्व भारतीय ओपनर विरेन्द्र सहवाग भी पत्नी के मामले में नॉन स्ट्राइकर एंड पर रहना पसंद करते हैं। सहवाग ने कहा है कि यदि उन्हें अपनी पत्नी के साथ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरना पड़े तो वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर रहना पसंद करेंगे।
माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर पत्नी आरती के साथ एक फोटो शेयर करते हुए सहवाग ने लिखा, ‘जब पत्नी की बात हो तो आप नॉन स्ट्राकर एंड पर खड़े बैट्समैन की तरह रहें, उसे बोलने दें और आपका जब मन करे तभी बोलें।’
With wife be like u r at non-striker end.Let her do the talking & run when you need to #mybestpartner#ViruKaGyaan pic.twitter.com/x8R2qZN7dF
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 2, 2016
वर्तमान समय के महान बल्लेबाजों में शामिल सहवाग ने अपने 13 साल के क्रिकेट करियर में शायद ही किसी गेंदबाज की धुनाई न की हो। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया की सबसे खतरनाक गेंजबाजी लाइनअप को भी धो डाला। उन्होंने टेस्ट व वन-डे मैचों में सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर के साथ भारत के लिए ओपनिंग की और भारत क्रिकेट को नई उंचाईयों पर ले गए।
Read Also: मेस्सी के गोल से अर्जेंटीना ने उरुग्वे को हराया
पिछले साल अक्टूबर में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाले 37 वर्षीय इस विस्फोटक बल्लेबाज ने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वन-डे और 19 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 17253 रन बनाए। वे टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से ट्रिपल सेन्चुरी बनाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं, वो भी दो बार। उन्होंने वन-डे मैचों में दोहरा शतक भी लगाया है। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद सहवाग ट्विटर पर भी धूम मचा रहे हैं और अपने मजाकिया कमेंट्स से सबको गुदगुदा रहे हैं।

