इन दिनों सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेर विरेंद्र सहवाग की एक फोटो बहुत पसंद की जा रही है जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो तो सामान्य है लेकिन इस फोटो को ट्विटर पर डालते हुए जो उन्होंने लिखा है उसे पढ़कर लोग काफी मजे ले रहे हैं। ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए सहवाग ने लिखा मेरी पत्नी ने मुझे किंग का खिताब दिया है। यह चेस खेल की तरह है, जैसे चेस में किंग एक बार में केवल एक ही चाल चलता है और रानी कुछ भी कर सकती है जो वह चाहती है। इसी के साथ सहवाग ने हैशटैग के साथ लिखा हंसीबंद, लिखना तो सहवाग हसबैंड चाहते थे लेकिन हसबैंड को उन्होंने मजाकिया अंदाज में इस प्रकार लिख दिया।

इस फोटो पर सहवाग ने तो चुटकी ली ही, साथ ही अब उनके फॉलोअर्स भी उनके साथ मजे ले रहे हैं। इस फोटो को अभीतक 17 हजार से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और कई अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा सर सभी का हाल ऐसा ही है आप अकेले ऐसे बेचारे नहीं हैे, बस फर्क इतना है कि लोग किसी को बताते नहीं है। एक ने लिखा हे भगवान, सर क्यों अपनी इतनी प्यारी सी बीवी का मजाक बनाते हो।

एक यूजर ने तो कुछ ऐसा लिख दिया जिससे साफ पता चलता है कि वह अपनी बीवी से कुछ ज्यादा ही दुखी है। इस यूजर ने लिखा हसबैंड ऐसा बैंड होता है जिसे बीवी बहुत ही मजे से बजाती है और वह खुशी-खुशी बजता रहता है। एक ने लिखा कि यह तो घर-घर की कहानी है, पति तो केवल नाम का किंग होता है लेकिन हमेशा चलती केवल रानी की है। एक ने लिखा सर बीवी और मौसम का भरोसा कर पाना बहुत ही मुश्किल है। इसी तरह कई यूजर ने सहवाग के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए काफी मजे लिए।