आज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 44वां जन्मदिन है। इस मौके पर सचिन के अजीज दोस्त और बारतीय टीम के विस्फोटक क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें अपनी ही अंदाज में ट्वीट कर बधाई दी है। सहवाग ने सचिन के साथ की अपनी एक तस्वीर ट्वीट की है। तस्वीर में सचिन आराम से सो रहे हैं, जबकि सहवाग उनकी बगल की सीट पर बैठ कर फोटो खिंचवा रहे हैं। इस तस्वीर के साथ सहवाग ने लिखा है- एक दुर्लभ मौका, जब कोई अपराध कर सकता है, भगवान जी सो रहे हैं। एक ऐसा व्यक्ति जो भारत में समय को भी रोक सकता है।

सचिन के नाम सहवाग के इस ट्वीट को लगभग 4 हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं। लोग वीरू के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिख रहे हैं कि किसी को विश करने का तरीका कोई आपसे सीखे। एक यूजर ने लिखा कि जब भगवान सोने जा रहे थे तो अपने बगल की सीट पर अपने दूत को बिठा दिया ताकि कोई क्राइम ना कर सके। सहवाग के इस ट्वीट पर ऐसे ही ढोरों मजेदार कमेंट्स आए हैं।

वीरेंद्र सहवाग के साथ क्रिकेट की और भी हस्तियों ने सचिन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। आर अश्विन ने ट्वीट किया, ’24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए। मैं लकी हूं कि मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिला।’