पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी चर्चित हो रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले से जुड़ा एक फनी ट्वीट किया। दरअसल मंगलवार को भारत ने मोहाली टेस्ट में इग्लैंड का आठ विकेट से हराया। पांच मैचों की सीरीज में यह तीसरा मैच था। 90 रन और 4 विकेट लेने के लिए भारतीय ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार के रूप में जडेजा को 1 लाख रुपए का पेटीएम चेक दिया गया था, जिसे लेकर वीरू ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए एक ट्वीट कर दिया।
वीरेद्र सहवाग ने ट्वीट किया, “”Wah Jaddu Bhai ! Hamare paas toh 2000 ke chhutte nahi hai aur aap @Paytm mein 1 Lakh le gaye. Thoda hamare Paytm mein bhi transfer kijiye.” (वाह जडेजा भाई! हमारे पास तो 2000 के छुट्टे नहीं हैं और आप पेटीएम में 1 लाख ले गए। थोड़ा हमारे पेटीएम में भी ट्रांसफर कीजिए।” ट्वीट के साथ सहवाग ने पुरस्कार लेते हुए जडेजा की फोटो भी अपलोड की। आपको बता दें पेटीएम एक ई-वॉलेट ऐप है, जिसके जरिए आप रिचार्ज और बिल पेमेंट से लेकर कई तरह के भुगतान कर सकते हैं। सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही इस ऐप के कारोबार में काफी ऊछाल आया है। कई दुकानों व अन्य जगहों पर कैश की जगह पेटीएम से पेमेंट की सुविधा दी जा रही है।
वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट को 20 घंटे में 2 हजार से ज्यादा रीट्वीट, करीब 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने रिप्लाई भी किया। एक शख्स @ReddyRiders ने लिखा, “पाजी तुस्सी ग्रेट हो। आपके ट्वीट पढ़ने में हमेशा मजा आता है। मेरे दोस्त कहते हैं कि मैने आधी हिंदी आपके ट्वीट पढ़कर सीखी।”
Paaji tusi great ho!! always love to read your tweets.My friends says, you learnt half hindi by following Viru Paaji
— Santosh Reddy (@iamReddy90) November 29, 2016
@__RIFFS__ ने लिखा, “1 लाख वो भी बिना लाइन में लगे हुए। मुझे लगता है रविंद्र सर को ट्रॉफी से ज्यादा 1 लाख से खुशी मिली होगी।”
1 lakh wo v bina BANK K QUEUE m lage hue …… I guess Ravindra sir ko TROPHY s jyada 1 lakh s khusi mili hogi
— Riffs (@__RIFFS__) November 29, 2016