पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आज यानि 20 अक्टूबर का जन्मदिन है। वीरू आज 39 साल के हो गए हैं और उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके साथी, संबंधी और फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वीरू के जन्मदिन के अवसर पर मशहूर मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने अलग ही तरीके से उन्हें बधाई दी। विजेंद्र ने हरियाणवी भाषा में अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा तने खेलना छोड़ दिया हमने देखना छोड़ दिया, न वो भी जमाना था जिब भाई की बैंटिंग ट्रैक्टर की बैटरी धरके देखा करते। हैप्पी बर्थडे वीरेंद्र सहवाग। विजेंद्र इस ट्वीट के जरिए सहवाग से कहना चाह रहे हैं कि आपने जबसे खेलना छोड़ा है तबसे हमने क्रिकेट देखना ही छोड़ दिया। अपने इस ट्वीट के जरिए विजेंद्र ने सहवाग की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की।
तने खेलना छोड़ दिया हमने देखना छोड़ दिया ना वो भी जमाना था जिब भाई की बैटिंग ट्रैक्टर की बैटरी धरके देखा करते
HappyBirthday @virendersehwag pic.twitter.com/VQLLEg2W9M— Vijender Singh (@boxervijender) October 20, 2017
हा हा ! बहुत धन्यवाद विजेंदर भाई ! https://t.co/ZM0LgR9Tgv
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2017
विजेंद्र के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा सही पाजी, हर मैच में दिवाली मनवाने के लिए शुक्रिया, जन्मदिन की बहुत सारी बधाई। एक ने लिखा वाह, मैदान में गेंदबाजों को उनकी मां याद दिलाने के लिए सहवाग जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। एक ने वीरू द्वारा बैटिंग किए गए एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा तड़ाक-भड़ाक, धूम-धड़ाक वीरेंद्र सहवाग को जन्मदिन की ढेरों शुभकामना, आपकी कमी हमेशा खलेगी वीरू पाजी लेकिन कमेंट्री में मजा आ जाता है सर। इसी तरह कई लोगों ने वीरेंद्र सहवाग को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
सही पाजी..हर मैच में दिवाली मनवाने के लिए शुक्रिया..जन्मदिन की बहुत सारी बधाई @virendersehwag
— Ashoo Yadav (@aayadav1) October 20, 2017
वाह्हा ! मैदान मे बोलरो को उनकी माँ याद दिलाने वाले सहवाग जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई ! _/\_ 😉 😀
— शिवम् (@Mahaadev108) October 20, 2017
तड़ाक भड़ाक धूम धड़ाक वीरेंदर सहवाग को जन्मदिन की ढेरों शुभकामना,आपकी कमी हमेशा खलेगी वीरू पाजी.लेकिन कमेंट्री में मजा आ जाता है सर. pic.twitter.com/ohp5QKcocK
— Krishna Kant Mishra (@MishraJi_1986) October 20, 2017
वीरू के फैन्स के अलावा उन्हें उनके क्रिकेटर साथियों ने भी जन्मदिन की बधाई दी। मोहम्मद सामी ने लिखा आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। क्रिस गेल ने लिखा महान वीरेंद्र सहवाग को जन्मदिन की बधाई, भगवान आप पर अपनी कृपया बनाए रखे। पार्थिव पटेल ने लिखा जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं वीरूपा, हमेशा चमकते रहो, महान वीरेंद्र सहवाग। हर्षा भोगले ने लिखा क्रिकेट में पहली पारी के बादशाह और जिंदगी में दूसरी पारी के शहनशाह, वीरेंद्र सहवाग को जन्मदिन मुबारक, मनोरंजन करते रहिए। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद कहा।
Happy birthday legend, @virendersehwag may the lord bless you to see many more.
— Chris Gayle (@henrygayle) October 20, 2017
Many many happy returns of the day paji@virendersehwag
— Mohammad Shami (@MdShami11) October 20, 2017
Many happy returns of the day virupa..keep shining…#legend @virendersehwag pic.twitter.com/aikuXgbsHd
— parthiv patel (@parthiv9) October 20, 2017
Thank you very much for your kind wishes Harsha ji ! https://t.co/IzeMzewTuP
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2017
