तमिल के एक्टर सोरी ने भूत देखने का दावा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में संतरी कलर के कपड़े पहने कोई ‘अजीब सी’ आकृति खड़ी दिख भी रही है। यह वीडियो सोरी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था। वीडियो को उन्होंने ‘My Real Ghost Encounter, Unbelievably True’ नाम से शेयर किया है। सोरी के मुताबिक, यह वीडियो साउथ इंडिया के कोयंबटूर में बनाई गई है। वीडियो को रात में शूट किया गया है। वीडियो देखकर पता लगता है कि सोरी के साथ उस वक्त गाड़ी में उनका ड्राइवर भी था। दोनों के बात करने की आवाज भी सुनाई देती है। लेकिन बातचीत उनकी भाषा में इसलिए समझी नहीं जा सकती। एक वेबसाइट के मुताबिक, सोरी ड्राइवर को उस आकृति को नजरअंदाज करके आगे चलने को कहते हैं। लेकिन ड्राइवर डर जाता है और आगे जाने से मना कर देता है। इसपर सोरी उसे गाड़ी की लाइट बंद करने को कहते हैं। फिर जब थोड़ी देर बार लाइट खोली जाती है तो वह अजीब सा शख्स उनकी गाड़ी के पास खड़ा होता है। हालांकि, गाड़ी की लाइट जलते ही वह डरकर भाग जाता है।

सोरी तमिल के बड़े एक्टर हैं। 38 साल के इस एक्टर ने कई बड़ी फिल्में की हुई हैं। उन्हें परोटा सोरी भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने परोटा (नान जैसी रोटी) को खाने का एक चैलेंज जीता था। वह एक्टर होने के साथ-साथ कॉमेडियन भी हैं। ऐसे में वह खुद तो दावा कर रहे हैं कि वीडियो सच्चा है लेकिन यकीन करना थोड़ा कठिन है। देखिए वीडियो-

Read Also: VIRAL VIDEO: नरेंद्र मोदी ने फॉर्मूला बताते हुए कहा था ओलिंपिक से यूं ही आ जाएंगे 5-7-10 मेडल

https://youtu.be/K1SZ9wBV-Ek