वैसे तो कोई भी हाईवे या कोई भी सड़क गाड़ियों के दौड़ने के लिए बनाया जाता है लेकिन अगर रोड पर चलते हुए अगर आपका रास्ता कोई हेलीकॉप्टर या विमान रोक दे तो हैरान न हों। उसकी वजह एमर्जेंसी लैंडिंग के अलावा कुछ और भी हो सकती है। हो सकता है विमान का फ्यूल खत्म हो गया हो या फिर पायलेट रास्ता भटक गया हो। ऐसा ही एक फनी इंसीडेंट कजाकिस्तान में देखने को मिला है। जी हां, यह सच है। कजाकिस्तान के एक हाइवे पर MI-8 गनशिप मिलिट्री हेलीकॉप्टर उतर आया था। दरअसल हाल ही में एक वीडियो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है जिसमें एक हेलीकॉप्टर हाइवे पर उतर आया है। वीडियो में हेलीकॉप्टर सड़क पर खड़ा हुआ दिख रहा है। हेलीकॉप्टर ने हाइवे पर चल रहे ट्रक्स के एक काफिले को रोक दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलेट ने पहले हेलीकॉप्टर को लैंड करवाया और फिर खुद भी हेलीकॉप्टर से उतर गया। इसके बाद पायलेट ने रास्ते में खड़े एक ट्रक में बैठे ड्राइवर से किसी लोकेशन के बारे में जानकारी ली और फिर वापस जाकर हेलीकॉप्टर को उड़ाकर ले गया। इस घटना को लेकर ऐसी खबरें वायरल होने लगी थी कि हेलीकॉप्टर का पायलेट रास्ता भूल गया था और उसने ट्रक ड्राइवर से रास्ता पूछा। वहीं जैसे ही यह खबर वायरल होने लगी तो कजाकिस्तान की डिफेंस मिस्ट्री को सफाई पेश करनी पड़ी। उनके मुताबिक यह एक रणनीति रूप से तैयार किया गया एक अभ्यास था। पायलेट सच में ही अपना रास्ता नहीं भटके थे बल्कि उन्हें ऐसी सिचुएशन दी गई थी कि रास्ता न मिल पाने की स्थिति में वह बिना उपकरणों के कैसे सही रास्ता खोज पाते हैं। बहरहाल वजह जो भी हो लेकिन यह वीडियो है बड़ा कूल है। यूट्यूब पर इसे 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
देखें वीडियो (Source: Youtube)
