पिछले तीन दिनों से वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। 4 मई को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अबतक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो किसी रेलने स्टेशन का है जहां करीब दो दर्जन लोग रेलवे स्टेशन पर नमाज (मुसलमानों में की जाने वाली पांच वक्त की प्रार्थना में से एक वक्त की प्रार्थना) पढ़ रहे हैं। सभी लोग दो कतारों में खड़े होकर नमाज अता कर रहे हैं और आगे खड़े मौलवी नमाज पढ़ा रहे हैं। पास में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ी है। नमाज पढ़ रहे लोगों के पीछे कुछ लोग भी खड़े है जो उन्हें देख रहे हैं। लेकिन नमाज के दौरान कुछ ऐसा होता है जिसका नमाज पढ़ रहे लोगों को जरा भी अंदाजा नहीं था और अचानक कुछ लोगों को अपनी नमाज तोड़नी पड़ती है जबकि अन्य लोग जल्दी-जल्दी नमाज पढ़कर भागने लगते हैं। दरअसल जिस वक्त नमाजी रुकू (झुके) में होते हैं उस दौरान अचानक ट्रेन चलने लगती है। इस कारण से नमाजियों को अपनी नमाज तोड़कर जल्दी-जल्दी ट्रेन में चढ़ने के लिए भागते हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि नमाजी जिस कपड़े पर नमाज पढ़ रहे होते हैं वो उसे उठाकर ट्रेन की तरफ लपकते हैं।
ट्रेन धीरे-धीरे चल रही है और करीब एक दर्जन नमाजी अब भी नमाज पढ़ रहे हैं। हालांकि इस दौरान नमाज पढ़ा रहे मौलवी भी जल्दी से नमाज पढ़ाकर ट्रेन की तरफ भागते हैं। वहीं आखिर में एक अन्य व्यक्ति सामान उठाने के कारण ट्रेन पकड़ने से चूक जाता है और उसे वहीं प्लेटफॉर्म पर रुकना पड़ता है। वीडियो वायरल होने के बाद 5 ज्यादा इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं। यूट्यूब पर कमेंट करते हुए यूजर मोहम्मद नवीवाला लिखते हैं, ‘हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए किसी के बारे में बुरा बोलने से क्या होगा।’ उर्विस भवसार लिखते हैं नमाज पढ़ रहे लोगों को भगवाना प्रार्थना कबूल की है वरना उनकी ट्रेन छूट जाती।

