सिर पर घने लहराते बाल किसे अच्छे नहीं लगते हैं… लोग अपनी बालों की केयर करने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं। महंगे शैपू, तेल, मास्क, सीरम से लेकर स्पा और तमाम तरह के ट्रिटमेंट मगर कुछ कारणों से हेयर फॉल हो ही जाता है। कई बार जेनेटिकली कारणों से भी हेयर फॉल होता है। ऐसे में लोग हेयर एक्टेंशन से लेकर हेयर ट्रांसप्लांट तक का भी जुगाड़ कर लेते हैं तक करा लेते हैं मगर फिर भी वो बात नहीं रहती। बालों की बात इसलिए हो रहा है क्यों कि सोशल मीडिया बार दोबारा बाल उगाने का एक नुस्खा तेजी से वायरल हो रहा है।
शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि कैसे 20 साल की उम्र में उसके बाल तेजी से झड़ने लगे थे और कैसे उसने दोबारा इन्हें उगा लिया है। यह पोस्ट इस समय काफी चर्चा में है, क्योंकि इसे शेयर करने वाला कोई औऱ नहीं बल्कि मिलेनियर अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन है।
जी हां मिलेनियर अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन ने बताया है कि कैसे उन्होंने एक नुस्खे के जरिए अपने खोए हुए दोबारा पा लिए। मिलेनियर अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन अक्सर चर्चा में रहते है। जवान दिखने के लिए वे खुद पर करोड़ों खर्च करते हैं। कुछ दिनों पहले ही वे प्लाज्मा एक्सचेंज कराने के बाद काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। अब एक बार फिर वे चर्चा में है और इसकी वजह है उनके दोबारा उग आए घने बाल।
इस बार बालों को लेकर किया गया उनका पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। पोस्ट में उन्होंने अपने बालों की बीफोर और ऑफ्टर की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने दोनों में फर्क बताया है और साथ ही अपने 20 की उम्र सो हो रहे हेयर फॉल की स्टोरी के बारे में भी बताया है। उन्होंने लिखा है कि जेनेटिकली मुझे अब तक गंजा होना चाहिए था, मेरे बाल झड़ने लगे थे और 20 की उम्र से पहले ग्रे भी होने लगे थे हालांकि अब मैं 47 का हूं और मेरे सिर पर पूरे बाल हैं, 70 परसेंट सफेद बाल अब काले हो चुके हैं। यहां जानें मैंने कैसे संभव किया है। ब्रायन जॉनसन ने पोस्ट में अपने हेयर ट्रीटमेंट का एक ब्लूप्रिंट भी शेयर किया है।
आखिर क्या है हैरान करने वाला ये नुस्खा
वायरल पोस्ट के अनुसार, जॉनसन ने विटामिन्स और न्यूट्रिशंस को अपनी डाइट में शामिल किया। उन्होंने प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिडको कंज्यूम कर यह चमत्कार किया है। जेनेटिक्स से मैच कर बालों को दोबारा पाने पाने के लिए खास फॉर्मूला अपनाया, इसमें मेलोटोनिन, कैफीन और विटामिन डी 3 की मात्रा शामिल है। इसके साथ ही वे हर रोज रेड लाइट थेरेपी रूटीन फॉलो किया जिसके लिए उन्होंन ब्रायन जॉनसन ने एक हैट भी पहनी।
क्या है इसके साइड इफेक्ट का खतरा?
पोस्ट के अनुसार, इन नुस्खे में ओरल मिनॉक्सीडिल, टोपिकल हेयर लॉस ड्रग्स भी ऐड। इसलिए जॉनसन को डर था कि अगर इसकी मात्रा थोड़ी सी भी अधिक हुई तो इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं। जैसे सिर दर्द औऱ शरीर पर बाल आना, इस कारण जॉनसन ने इसका इस्तेमाल कम किया।
बता दें कि जॉनसन ने अपनी पैमेंट प्रोसेसिंग कंपनी ब्रेनट्री पेमेंट सॉल्यूशन को ईबे को 800 मिलियन डॉलर में बेच दिया था अब वे 400 मिलियन डॉलर के मालिक हैं। अपने लुक के ऊपर डॉलर खर्च करते हैं, इस कारण वे कई बार चर्चा में आ चुके हैं। फिलहाल वे अपने बालों की दोबारा हुई ग्रोथ को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
नोट- हम इस नुस्खे का सत्यापन नहीं करते हैं। आप कुछ भी ट्राई करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।