एक शख्स कुछ अलग करने के लिए लाल मिर्च के घोल में नाहता है। वह इस पूरी घटना की वीडियो भी बना लेता ताकि लोगों को पता लग सके कि लाल मिर्च में नहाकर कैसा लगता है। वीडियो को देखने से पहले ही लोगों को अंदाजा लग गया था कि क्या होने वाला है। जिस मिर्च का थोड़ा सा हिस्सा मुंह में आकर अच्छे-अच्छे लोगों की आंखों में आंसू ला देता है तो अनगिनत मिर्चों के घोल से तो हाल बुरा होना ही था। वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स पहले बाथ टब को ऊपर तक भर लेता है। फिर वह उसमें लेट जाता है। लेटने के 1 मिनट के अंदर जो उसका हाल बुरा हो जाता है। शख्स चिल्ला रहा होता है, अपने मुंह में घुसी मिर्च को थूक रहा होता है, उसे खांसी भी आ रही होती है। थोड़ी ही देर में वह उठकर भाग जाता है और साफ पानी से नहा लेता है।

जिस शख्स ने यह वीडियो बनाया है उसका नाम केमरे कैंडर है। वह पहले भी ऐसी उल्टी-सीधी वीडियो बना चुका है। इससे पहले वह 1,500 ओरियो, 520 lbs चॉकलेट और 600 lbs बीयर में भी नहाया हुआ है। इस वीडियो में उसने 1250 बोतल चिली सॉस को बाथ टब में पलटा है। इस वीडियो को अबतक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।