सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें जीसस क्राइस्‍ट की मूर्ति की बंद आंखें कुछ वक्‍त के लिए खुल जाती हैं। घटना मेक्‍सिको के एक चर्च की है। एक स्‍वयंभू पैरानॉर्मल एक्‍सपर्ट इवान एश्‍कैमिला ने कहा है कि वीडियो प्रामाणिक है और इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। उनका दावा है कि 20 पैरानॉर्मल एक्‍सपर्ट्स और पादरियों ने हफ्तों तक इस वीडियो को देखा है और इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि जीसस ने आंखें खोली थीं।

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सैल्‍ट‍िलियो स्‍थ‍ित रोमन कैथोलिक चर्च ने इस वीडियो को खारिज करते हुए इसे देखने तक से इनकार कर दिया। दुनिया भर में बहुत सारे लोगों का मानना है कि इस वीडियो में एनिमेशन का इस्‍तेमाल करके ईसा मसीह को आंखें खोलते हुए दिखाया गया है। यूट्यूब पर इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, ‘चर्च में बिना किसी मकसद के कोई वीडियो क्‍यों बनाएगा? ऐसा आप तभी करेंगे जब आप इस तरह का फुटेज शूट करना चाहते हैं या किसी ने पहले से ही ऐसा होते देखा हो। इस तरह की घटना होने की संभावना बेहद कम है।’

नीचे देखें वीडियो