एक टैलेंट शो में महिला सिंगर के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। उस वीडियो में दिखाया गया है कि गाना गा रही सिंगर को वहां डांस कर रहा एक डांसर जबरन छू रहा था। सिंगर उसकी हरकतों को जितना हो सके नजरअंदाज करने की सोचती है और गाना गाती रही। लेकिन अंत में हद पार होने पर वह उस डांसर को धक्का मारकर हटा देती है। जिस सिंगर को वीडियो में दिखाया गया है उसका नाम ईमा मोरोन है। यह वीडियो एक इटेलियन टैलेंट शो के रिहर्सल के वक्त का है।
वीडियो में दिखाया गया है कि ईमा गाना गा रही होती है और डांसर उसे बार-बार आकर परेशान करता है। परेशान करने के लिए वह ईमा को इधर-उधर छूता है। वह सबसे पहले ईमा को पीछे से पकड़ता है। ईमा उसका हाथ छिटक देती है। इसपर वहां बैठे जज काफी तेज-तेज हंस रहे होते हैं। वहां मौजूद लोग भी इसपर मजे ले रहे होते हैं। डांसर यहीं नहीं रुकता। वह फिर आकर ईमा को जबरन बाहों में भरने लगता है। इसपर ईमा उसको धक्का दे देती है। इससे पहले वह ‘थोड़ा कम’ बोलती हुई भी सुनाई देती है।
हालांकि, शो के प्रोड्यूसर इसको एक मजाक (प्रैंक) बता रहे हैं। प्रोड्यूसर का कहना है कि यह सब पहले से तय किया हुआ था। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो के प्रति के काफी गुस्सा दिखाया जा रहा है। इतना ही नहीं एक संगठन ने इटली के राजनेताओं से इस शो की शिकायत भी की है। उन्होंने मीडिया के लिए गाइड लाइन बनाने की मांग भी कही है।
देखिए वह वीडियो, जिसपर बवाल हुआ
https://youtu.be/IrdSbPXkmAc

