हरियाणा के एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर की एक वीडियो सामने आई है। इसमें वहां पढ़ाने वाला टीचर यानी उस कोचिंग सेंटर का मालिक बच्चों को बेरहमी से मारता हुआ वीडियो में कैद हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि वह लड़के और लड़कियों दोनों की बेदर्दी से पिटाई कर रहा होता है। मिली जानकारी के मुताबिक, लड़के और लड़कियां 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट थे। यह कोचिंग सेंटर करनाल में है। इसका नाम Eponymous Coaching Centre बताया गया है। यह वीडियो वहां पढ़ने वाले कुछ स्टूडेंट्स ने ही बनाई थी। जिसे बाद में मीडिया के हवाले कर दिया गया। जिस शख्स को वीडियो में दिखाया गया है उसका पहचान प्रदीप अरोड़ा के नाम से हुई है। अरोड़ा इंडियन नेवी का रिटायर्ड अफसर है। वह 1999 से कोचिंग चला रहा है। किसी बच्चे के घरवाले ने अबतक अरोड़ा के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। करनाल पुलिस के एसपी पंकज नैयन ने कहा, ‘एक न्यूज चैनल ने दिखाया था कि कोचिंग सेंटर का मालिक बच्चों को बेदर्दी से मार रहा है। यह संज्ञेय अपराध है। हमने उस वीडियो के आधार पर ही केस रजिस्टर कर लिया था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।’
वहीं अरोड़ा ने अपनी सफाई में कहा है कि बच्चों के घरवालों ने ही उसे ऐसा करने की इजाजत दे रखी थी। अरोड़ा ने कहा, ‘बहुत से पेरेंट्स ने मुझे कहा था कि रिजल्ट सुधारने के लिए मैं जो चाहे कर सकता हूं।’
वीडियो में दिखाया गया है कि अरोड़ा लड़कियों को बालों से पकड़कर मारता है। वीडियो में वह ‘कुछ तो करना होगा। एक नंबर का क्या मतलब होता है। पिछले टेस्ट में भी ऐसे ही आए थे। और मेहनत करनी है। पहले भी कहा था। मेरे पास मार खाने थोड़ी आ रही है। कर ले बेटा पढ़ ले,पढ़ना तो पड़ेगा। इंग्लिश है, प्रेक्टिस तो मांगती है’ जैसी बातें बोलता सुनाई दे रहा है।
बाकी ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
देखिए वीडियो-
#WATCH: Teacher assaults class 10th, 12th students in Karnal (Haryana) for not completing homework,coming late or scoring less(Mobile video) pic.twitter.com/MH9VBgCzue
— ANI (@ANI) September 28, 2016
Many parents ask us to give punishment so that the students score well: Teacher (who is seen in the mobile video assaulting students) pic.twitter.com/AfKCyuuAUb
— ANI (@ANI) September 28, 2016
We have registered a case in the matter where a coaching centre teacher was assaulting students, investigation on: Karnal SP Pankaj Nain pic.twitter.com/p87f807YK4
— ANI (@ANI) September 28, 2016