Goa Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गोवा के बीच पर ब्रेसलेट और अन्य सामान बेचती एक लड़की ने अपने टैलेंट से सबको चौंका दिया है। यह लड़की जो कभी स्कूल नहीं गई है, उसकी अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषा बोलने की क्षमता देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाना लाजमी है।

लड़की ने 10 भाषा जानने का किया दावा

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि पर्यटकों से बातचीत करते हुए लड़की न सिर्फ अंग्रेजी में धाराप्रवाह बात कर रही है, बल्कि 10 अन्य भाषाओं के बारे में जानकारी होने का दावा कर रही है।

माता दर्शन के लिए लाइन में खड़ी थी बुजुर्ग अम्मा, पुलिस वाले ने किया दिल जीतने वाला काम, Viral Video

वीडियो में लड़की एक पर्यटक को अंग्रेजी में बात करते हुए सामान बेचने की कोशिश कर रही है। इस पर पर्यटक पूछता है कि वो अंग्रेजी कैसे बोल रही है क्या वो स्कूल जाती है। इस पर लड़की कहती है कि वो स्कूल तो नहीं गई लेकिन बीच पर सामान बेचते-बेचते उसने अंग्रेजी ही नहीं करीब-करीब और 10 भाषा में बात करना सीख लिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उसकी बुद्धिमानी और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – क्या कोई इस बारे में बात नहीं करेगा कि वह कितनी खूबसूरत है? मेरा मतलब है, अभी से मॉडलिंग शुरू कर दो। वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – वह कितनी कॉन्फिडेंस से इंग्लिश बोलती है और उसकी पर्सनैलिटी भी अच्छी है।

छत्तीसगढ़ के आदिवासी गरीब बच्चों को CRPF जवान ने पहली बार दिखाया कार्टून, Viral Video जीत रहा दिल

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि गरीबी या हालात किसी की प्रतिभा को नहीं रोक सकते। यह लड़की इसका जीता-जागता उदाहरण है, जो न सिर्फ मेहनत कर रही है, बल्कि अपनी समझदारी से हर किसी का दिल जीत रही है।

वीडियो पर लाखों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं। लोग इसे “इंस्पिरेशन ऑफ द डे” बता रहे हैं। वाकई, यह लड़की दिखा रही है कि सीखने के लिए स्कूल ही नहीं, जिज्ञासा और आत्मविश्वास ही सबसे बड़ी ताकत है।