ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्तरां में एक भयावह छिपकली घुस आई। ऐसे में वहां बैठे लोग छिपकली से डर गए। लेकिन रेस्तरां में बतौर वेटर काम करने वाली एक महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उस छिपकली की पूंछ पकड़ी और उस बाहर फेंक दिया। वीडियो एक फेसबुक यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। 25 साल की वेटर सामिया लीला उसी रेस्तरां में काम करती हैं।

फेसबुक पर अपलोड की गई वीडियो में साफ दिख रहा है कि वेटर ने छिपकली की पूंछ पकड़ रखी है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला वेटर छिपकली की पूंछ पकड़कर उसे खींचते हुए ले जा रही है। वहीं दूसरी ओर रेस्तरां में बैठे लोग डर की वजह से चीख रहे हैं। जब महिला वेटर ने छिपकली को पकड़ रखा था तो वह उसके हाथ से छूटने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वेटर ने उसे नहीं छोड़ा। रेस्तरां के बाहर लाकर वेटर ने उसे बाहर फेंक दिया।घटना मिमोसा वाइन्स रेस्तरां की है, जो कि न्यू साऊथ वेल्थ में स्थित है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को छह लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही करीब दो हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। करीब 57 सौ लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसके साथ ही करीब नौ सौ लोगों ने इस पर कमेंट किया है। यह छिपकली आमतौर पर छोटी छिपकलियों, सांप और पक्षियों की खाती हैं। इनकी लंबाई 2-5 मीटर तक हो सकती है।

ऐसी छिपकलियां ऑस्ट्रेलिया और साऊथ ईस्ट एशिया में पाई जाती हैं। ऑस्ट्रेलिया में 25 प्रजाति की छिपकलियां पाई जाती हैं। इनमें से कुछ छिपकलियां खतरनाक प्रजाति की भी होती हैं। कुछ छिपकलियां इंसानों पर भी हमला कर देती हैं।

कमरे के बाथरूम में घुस गया ड्रैगन, देखें वीडियो-