Google Search lost Job: नौकरी ज्वाइन करते ही काम की सहूलियत के लिए कर्मचारी को कंपनी लैपटॉप या कंप्यूटर देती है। कई बार हम पर्सनल कामों के लिए भी ऑफिस के लैपटॉप का इस्तेमाल कर लेते हैं। कभी-कभी ऑफिस में काम के बीच-बीच में भी हम लैपटॉप पर पर्सनल काम कर लेते हैं। कई बार गूगल पर भी पर्सनल चीजें सर्च करने लगते हैं। कभी-कभी के लिए और नॉर्मल चीजों के लिए तो कंपनी आपको कुछ नहीं करती मगर जब कोई अजबी चीजें सर्च करें और इसकी आदत बनाकर अति कर दे तो फिर कंपनी की क्या गलती। वह भी काम के समय में। यह मामला यूके (यूनाइटेड किंग्डम) का है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ऑफिस के फ्री टाइम में शख्स ने गूगल पर अजीब चीजें खोजने की आदत बना ली। वह गूगल पर कुछ भी अजीब चीजें सर्च करने लगा। वह हर दिन यही काम करने लगा। जिसके बाद कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया। कंपनी ने जब उसकी सर्च हिस्ट्री देखी तो उनके भी होश उड़ गए। हर कोई इस बात से हैरान था कि यह सब कौन खोजता है वह भी ऑफिस में। 26 साल के शख्स का नाम जोश विलियम्स है। जोश विलियम्स ने गूगल पर ‘साइमन कॉवेल्स बॉटेड बोटॉक्स’ और ‘टर्की टीथ्स’ जैसी चीजो के बारे में भी सर्च किया था।

गूगल पर अजीब चीजों के बारे में खोजने की आदत

द मिरर के अनुसार, जोश ने बताय कि ऑफिस में करने के लिए उनके पास काम कम था। ऐसे में मैं गूगल पर बेवकूफी वाली चीजों खोजने लगा। धीरे-धीरे ये मेरी आदत बन गई। यह शर्मनाक था। मैंने अपनी सारे बचाए हुए पैसे तुर्की में अपने दांत लगवाने में खर्च कर दिए। मुझे नौकरी नहीं मिली। जुलाई में मुझे नौकरी से निकाल दिया गया था।

मैं बार-बार बीमार पड़ने लगा और 50 घंटे से अधिक समय गूगल पर फालतू चीजें खोजने लगा। मैनेजर ने मुझे नौकरी से निकाल दिया। इस घटना का जिक्र विलियम्स ने एक टिक टॉक वायरल वीडियो में की है। इसके बाद बाकी कंपनियों ने भी उन्हें पहचान लिया औऱ उन्हें नौकरी नहीं दी। उनका दावा है कि वीडियो वायरल होने से उन्हें पैसे मिले जिससे उनका खर्च निकला और उन्होंने अपना घर का किराया भरा। यूजर्स ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट किए हैं। लोगों का कहना है कि ऑफिस के लैपटॉप का इस्तेमाल उन्हें छोटे-मोटे जरूरी कामों के लिए करना था।

टिक टॉक की आमदनी से चला खर्च

जोश के मुताबिक, उनके टिक टॉक अकाउंट का वीडियो वायरल होने पर उन्हें लगभग £450 (50,000 रुपये) की कमाई भी हुई है। जिससे उन्हें जॉब खोने के बावजूद भी किराया भरने में मदद मिली। हालांकि, यूजर्स का कहना था कि जोश में प्रोफेशनलिज्म की कमी है। वहीं कुछ ने जोश को सलाह देते हुए लिखा कि छोटे-मोटे सर्च के लिए आपको अपने फोन का उपयोग करना चाहिए था।

एक अन्य शख्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि इतनी सारी जगहों से बर्खास्त किए जाना कोई सामान्य बात नहीं है। जोश ने मीडिया से बातचीत में अन्य लोगों को सलाह देते हुए कहा कि कोई भी बिना सोचे समझें अपनी कंपनी को लेकर सोशल मीडिया पर कोई भी टिप्पणी न दें। ऐसा करने से परेशानी खड़ी हो सकती है।