शराब के नशे में कई बार कुछ लोग ऐसी हरकतें कर जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद अक्सरहा हमारी हंसी छूट जाती है। मदिरा के नशे में चूर एक ऐसे ही शख्स ने दो सांडों की लड़ाई में रेफरी बनने की कोशिश की। जी हां, बीच सड़क पर जब दो सांड आपस में गुत्थगुत्था थे तो इस शख्स ने सोचा कि बीच बचाव कर इस लड़ाई को खत्म की जाए हालांकि सांडों की यह लड़ाई तो खत्म नहीं हुई लेकिन इस नशेड़ी का यह दांव बिल्कुल ही उल्टा पड़ गया। आखिर क्या हुआ इस नशेड़ी के साथ ? वो आप कहानी के अंत में दिये गये वीडियो में देख सकते हैं।
हम अब आपको इस वीडियो की पूरी कहानी बताते हैं। यह वीडियो छत्तीसगढ़ के कोरबा इलाके का है। दरअसल सड़क पर दो सांड काफी देर से आपस में गुत्थगुत्था थे। पास में ही खड़ा नशे में धुत एक शख्स काफी देर से सांडों की इस लड़ाई को निहार रहा था। जल्दी ही नशे में डूबे इस शख्स ने सांडों की इस लड़ाई में बीच-बचाव करने का फैसला किया, लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। हालांकि वीडियो में यह भी जर आ रहा है कि जब नशे में चूर इस शराबी ने सांडों के पास जाने की कोशिश की तो पास में खड़े एक शख्स ने उसे रोकने की भरपूर कोशिश की। लेकिन अपनी ही धुन में रमे इस नशेड़ी ने किसी की एक नहीं सुनी और लड़खड़ाता हुआ सांडों के बीच पहुंच गया।
लेकिन सांडों को अपनी लड़ाई में तीसरे का हस्तक्षेप बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हुआ। देखते ही देखते एक सांड ने इस शख्स को उठाकर हवा में उछाल दिया। जमीन पर गिरने के बाद किसी तरह लड़खड़ाता हुआ यह शख्स खड़ा हुआ लेकिन दोबारा उसकी हिम्मत सांडों की इस लड़ाई में जाने की नहीं हुई। यहां आपको यह भी बता दें कि यह वीडियो कुछ महीने पहले का है, लेकिन सोशल साइट्स पर यह वीडियो अभी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है।
देखें वीडियो :
