आपने लोगों को स्काई डाइविंग करते हुए तो कई बार देखा होगा। रोमांच के शौकीन हजारों फीट की ऊंचाई से कूदने की कोशिश करते हैं ताकि नए-नए रिकॉर्ड्स बनाए जा सकें। मगर अब रोमांच का ट्रेंड भी बदल रहा है। अभी तक जहां लोग स्काई डाइविंग या बेस जम्पिंग किया करते थे, वहीं इस श्रेणी में एक नए स्पोर्ट की शुरुआत हो गई है। ड्रोन जम्पिंग नाम के स्पोर्ट की भी इजात हो चुकी है। अभी तक जहां लोग विमान या पहाड़ से कूदते थे, वहीं अब वे ड्रोन से भी खूद सकेंगे। यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड हुआ है जो काफी चर्चा में हैं। इस वीडियो में एक शख्स ड्रोन से छलांग लगा रहा है। Aerones नाम के यूट्यूब अकाउंट ने इस वीडियो को पोस्ट कर दावा किया है कि उन्होंने दुनिया की पहली हाई एल्टि़ट्यू़ड ड्रोन जम्प कराने का टास्क कामयाबी से पूरा किया है। वीडियो 12 मई को पोस्ट किया गया है।

वीडियो को अपलोड करने वाले अकाउंट ने दावा किया गया है कि उन्होंने स्काई डाइवर इगुस अगुस्टाक्स को ड्रोन के जरिेए 1000 फीट की ऊंचाई से जम्प कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्प लाटविया देश के मलि इलाके में लगाई कई थी। माना जा रहा है कि यह दुनिया की पहली ड्रोन जम्प है। वहीं डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक जिस ड्रोन से यह जम्प लगाई गई उसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपये है। यह ड्रोन 200 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है। वहीं आप भी देखें ड्रोन जम्प का यह रोमांचकारी वीडियो।

(Video Source: Youtube/Aerones)