पेनसिलवेनिया में एटीएम मशीन लूटने का एक हैरान करने वाला सामने आया है। चोरों ने एटीएम लूटने के न तो औजार का इस्तेमाल और न गैस कटर का। बल्कि एटीएम लूटने की जगह पर एटीएम को उखाड़ ले गए। एटीएम को उखाड़ने के लिए वह अपने साथ ट्रक भी लेकर आए थे। मशीन को ट्रक से घसीटते हुए ले गए। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रात के समय में एक ट्रक एटीएम मशीन के बाहर आकर रुकता हैं। ट्रक से दो लोग बाहर आते हैं और एटीएम का दरवाजा खोलकर देखते हैं। इसके बाद ट्रक से एक केबल लेकर आते हैं, जिसे एटीएम से जोड़ देते हैं। इन लोगों ने हुड वाली जैकेट पहन रखी है और मुंह को काले कपड़े से कवर किया हुआ है।

दोनों लुटेरे वापस गाड़ी में आकर बैठते हैं और गाड़ी स्टार्ट करके आगे की तरह बढ़ाते हैं। थोड़ी देर बाद तेजी से एक्सिलेटर लेते और मशीन उखड़ जाती है। मशीन दरवाजा तोड़कर गाड़ी के पीछे-पीछे सड़क पर घसीटती हुई चली जाती है। हालांकि एटीएम में कितना कैश था इस बात का पता नहीं चल सका है। न्यूज ईगल की रिपोर्ट के मुताबिक पेनसिलवेनिया स्टेट पुलिस दो मामलों की जांच कर रही है। ट्रक के जरिए लूटेरों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया है। एक 28 नवंबर को दोपहर एक बजे घटी और दूसरी घटना 29 नवंबर को रात एक बजे की है। पुलिस ने एटीएम का एक हिस्सा और ट्रक को बरामद कर लिया है।

फिलहाल इस लूटे से  जुड़े दोनों में से किसी भी शख्स की गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस उनकी खोज कर रही है। गौरतलब है कि एटीएम में लूट और सेंधमारी की खबरें पहले भी कई बार सामने आ चुकी है। जब भी इस तरह की घटनाएं सामने आती है तो एटीएम की सुरक्षा के सवाल उठने लगते हैं।

वीडियो: पैसे लूटने के लिए एटीएम उखाड़ ले गए चोर

https://www.youtube.com/watch?v=DtZmAe3YzVQ