फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने साथ हुए स्नैक प्रैंक का बदला ले लिया है। अपने बदले का वीडियो सनी ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। दरअसल रविवार सुबह ही सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके टीम मेंबर्स ने उनके साथ ऐसी शरारत की कि वह बुरी तरह डर गईं। विडियो में सनी फिल्म के सेट पर आराम से स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। इसी दौरान उनकी टीम का एक मेंबर पीछे से सनी के पास सांप ले आता है। जब सनी को अपने पीछे किसी के होने का अहसास होता है तो पलटकर देखती हैं और यह सांप होता है। वह बुरी तरह डर जाती हैं और कांपते हुए उसे झटक देती हैं। इसके बाद चिल्लाते हुए टीम मेंबर के पीछे भागती हैं। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह सांप असली है या नकली। सनी लियोनी का ये वीडियो दिनभर काफी वायरल हुआ।
सोशल मीडिया में उनसे लोगों ने पूछा भी कि आपके साथ इस तरह का काम हो गया अब आप क्या करेंगी। सनी ने ऐसे सवालों को जवाब भी दिया था कि बहुत जल्द मैं इसका बदला लूंगी।
Yes I am plotting something now. They will not know what hit them!! Haha https://t.co/z67048dS1t
— Sunny Leone (@SunnyLeone) November 26, 2017
अब सनी ने अपनी बात को सही ठहराते हुए अपने साथ किये गए प्रैंक का बदला ले लिया है। सनी लियोनी ने अपने टीम मेंबर को ऐसा सबक सिखाया कि वह उनके पीछे उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़ा। सनी ने अपने इस बदले का वीडियो भी शेयर किया है।
My revenge!!! Hahahahahaha @yofrankay this is what you get when you mess with me!! pic.twitter.com/umUxEiVhPF
— Sunny Leone (@SunnyLeone) November 26, 2017
