सोशल मीडिया पर सेना द्वारा जवानों को दिए जाने वाली ट्रेनिंग को लेकर बहस छिड़ गई है। यह बहस एक वीडियो के सामने आने के बाद शुरू हुई। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे कैडे्टस के ट्रेनिंग के दौरान का वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैडे्टस के सिर को पैरों के बीच दबाकर जमीन में उल्टा लेटाकर उनके बैक साइड पर तेजी से डंडे बरसाए जा रहे हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सेना की ओर से सफाई दी गई है। सेना ने ट्विटर पर बताया कि यह पुराना वीडियो है और कार्रवाई की जा चुकी है।
मोबाइल फोन के कैमरे से बनाए गए इस वीडियो में सीनियर ऑफिसर कै़डेट्स के सिर को टांगों के बीच दबाए हुए दिखाई दे रहा है। वहीं साथ ही खड़ा एक दूसरा शख्स कैडे्ट्स पर छड़ी से लगातार तेज-तेज से वार कर रहा है। इस दौरान कैडेट चीखता और चिल्लाता रहता है। इस दौरान वह अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहे हैं। एक के बाद एक कई कैडेट्स आते हैं और उनके साथ भी ऐसा ही किया जाता है। इस वीडियो के समर्थन और विपक्ष में यूजर्स खड़े हो गए हैं।
कुछ लोगों ने वीडियो को अमानवीय करार देते हुए इस अत्याचार को रोकने की जरुरत पर बल दिया, वहीं कुछ और लोगों ने इसे नए रंगरूटों को मजबूत बनने की एक प्रक्रिया करार दिया है। एक यूजर ने लिखा- इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सेना के नियमों में दखल नहीं देना चाहिए। ट्रेनिंग में होने वाली इन सब चीजों के पीछे वजह है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- हैल्लो आर्मी चीफ, ये क्या है? यह सब बिल्कुल गलत है।
सोशल मीडिया पर वीडियो को अब तक 29 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, 85 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया किया और 14 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।
Clarification on video being shared on various Social Media platforms. pic.twitter.com/W1pdXk21JY
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) December 6, 2016