सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि देखिए कैसे एक पुलिसवाला सुरक्षा के नाम पर लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है। इस वीडियो को हमलोग नाम के फेसबुक पेज से अपलोड किया गया है। इस वीडियो को 24 घंटों के अंदर लगभग 3 हजार लोगों ने अपने फएसबुक वॉल पर शेयर कर लिया है। वहीं करीब 1 लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वीडियो को हरिद्वार का बताया जा रहा है। वीडियो में दो पुलिसवालों के साथ ही कांवड़ियों की भीड़ नजर आ रही है। वीडियो पर कमेंट कर रहे यूजर्स लिख रहे हैं कि इस तरह के पुलिस वालों को वर्दी पहनने का अधिकार ही नहीं होना चाहिए। वहीं बहुत से यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि इन लोगों की वर्दी फाड़कर इन्हें जोरदार सबक सिखाना चाहिए। इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की जा रही है। हालांकि बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो लिख रहे हैं कि तुम लोग ही वीडियो को शेयर करवा कर लोगों की भावनाएं भड़का रहे हो, इतनी ही चिंता है तो पुलिस में रिपोर्ट क्यों नहीं करते हो।

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक ट्रैफिक कॉन्सटेबल कुर्सी पर बैठा हुआ है और वहीं उसके पास एक बाइक पर दूसरा पुलिस वाला बैठा है। वीडियो में कुर्सी पर बैठा ट्रैफिक कॉन्स्टेबल बाइक पर लगे घार्मिक झंडे से हाथ पोछता हुआ दिख रहा है। थोड़ी देर बाद वहां पर मालाएं बेचने वाला एक शख्स आता है। कुर्सी पर बैठा ट्रैफिक कॉन्स्टेबल उससे कुछ कहते हुए उसकी मालाएं अपने पास रखवा लेता है। इस वीडियो में पीछे से किसी लड़के की आवाज भी है। पीछे से लड़का बोल रहा है कि पुलिस वालों ने उससे बोला कि जाओ पहले चाय ले आओ फिर अपनी मालाएं ले जाना।

वीडियो बनाने वाला शख्स कहते हुए सुनाई दे रहा है कि ये पुलिसवाले कांवड़ियों पर बिना बात के लाठीचार्ज कर देते हैं। इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि ये हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास का है। आपको बता दें कि जनसत्ता.कॉम इस वीडियो या फिर इसमें बताई गई बातों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।