अगर आपको ऊंचाई, पानी या ऊंचे पहाड़ों से डर लगता है तो यह वीडियो आपके लिए नहीं है। हालांकि जर्मनी के रहने वाले लुकास इर्मलर के लिए slacklining (रस्सी पर संतुलन बनाना) एक जुनून और उनकी जिंदगी का हिस्सा है। slacklining एक ऐसा स्पोर्ट है जिसमें खिलाड़ी ऊंचाई पर बंधी रस्सी के एक छोर से दूसरे छोर पर चलता है। लुकास की एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिखा कि प्रशांत महासागर के बीच 400 मीटर (करीब 1300 फीट) की ऊंचाई पर एक रस्सी बंधी है और इस हैरान कर देने वाले वीडियो में लुकास रस्सी के एक छोर से दूसरे छोर पर चल रहे हैं।
इस वीडियो को तस्मानिया के डेसोलेशन आईलैंड पर शूट किया गया था। वीडियो में एक समय ऐसा भी आया जब लुकास को एक टांग से बैलेंस करना पड़ा। आपको यह भी बता दें कि जिस जगह पर यह स्टंट किया जा रहा था वहां शार्क और व्हेल काफी मात्रा में होती हैं। देखें वीडियो-
