लेटेस्ट हेयर कट का हर कोई दीवाना होता है और इसके लिए लोग क्या-क्या करवाते हैं। ठीक उसी तरह अजीबोगरीब तरीके से बाल बाल काटने वालों के बारे में सुना भी होगा और देखा भी होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को बाल में आग लगाकर हेयर कट करते हुए देखा है। इस तरह के हेयर कट का वीडियो ट्विटर पर सामने आया, जिसे देखकर आप वाकई हैरान रह जाएंगे। वायरल हुआ यह वीडियो एक पाकिस्तानी बार्बर (नाई) का है। पाकिस्तानी जर्नलिस्ट उमर आर कुरैशी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक नाई अपने कस्टमर के बाल काटा रहा है। पहले वह हेयर कट लेने के लिए बैठे शख्स के बालों पर व्हाइट पाउडर डालता है और इसके बाद कोई लिक्विड (तरल पदार्थ) डालकर उसके बालों में लाइटर से आग लगा देता है। जब बाल जलने लगते हैं तो वह कंघी से उन्हें सैट करता है। बाल काटने वाला वह शख्स एक बार फिर से प्रक्रिया को दोहराता है और उसके बालों को संवारता है। इस दौरान सैलून में हेयर कट लेने के लिए कई लोग मौजूद हैं। 12 जनवरी को ट्विटर पर डाले गए इस वीडियो पर एक हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं और 900 के करीब लोगों ने इसे पसंद किया है।
गौरतलब है कि हेयर कट के अजीबोगरीब तरीके पहले भी सामने आ चुके हैं। हाल में एक वीडियो आया थी जिसमें एक बार्बर को हथौड़े और चापड़ (मांस काटने वाले चाकू) से बाल काटते हुए दिखाया गया था। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि एक शख्स कुर्सी पर बैठकर बाल कटवा रहा है। बार्बर उसके सिर के साइड्स और पीछे के बालों को काटने के लिए उसके सिर पर चापड़ रखकर धीरे-धीरे से हथौड़ा मारता है और आप यकीन नहीं करेंगे कि वह शख्स बाल आराम से कटाते हुए नजर आ रहा है। कुछ इसी तरह का मामला कर्नाटक के गुलबर्गा जिले के शाहबाद गांव में भी सामने आया था। यहां दशरथ नाम का एक नाई मोमबत्ती की मदद से बाल काटता था। दशरथ ने बताया कि वो पहले बालों को मोमबत्ती से जलाता है और फिर उसे स्टाइल से काटता है।
वीडियो:
Apparently this Pakistani hair stylist's routine includes setting the client's hair on fire – literally! pic.twitter.com/gWmBOZE06q
— omar r quraishi (@omar_quraishi) January 12, 2017

