ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है। इस दौरे में भारत से उसकी भिड़ंत 5 एक दिवसीय मैच और 3 T20 मैचों में होगी। दो एक दिवसीय मैच हो चुके हैं और रविवार को इंदौर में तीसरा मैच खेला जा रहा है। रविवार से पहले दो मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 21 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए दूसरे एक दिवसीय मुकाबले का है। हालांकि सिर्फ वीडियो देखकर ये बताना मुश्किल है कि ये वीडियो कब और कहां का है। इस वीडियो में दिख रहा है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा फैन बिहार का रहना वाला सुधीर कुमार नजर आ रहा है। सुधीर कुमार दर्शक दीर्घा में बैठा हुआ है और मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चल रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की खाकी वर्दी पहने एक शख्स सुधीर कुमार को किसी चीज़ के लिए समझा रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा जा रहा है कि देखिए किस तरह से पश्चिम बंगाल की पुलिस सुधीर कुमार को तिरंगा फहराने से मना कर रही है। लोग इसे पश्चिम बंगाल पुलिस की बेशर्मी बताकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं। आपको बता दें कि जनसत्ता.कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

सचिन तेंदुलकर के सुपर फैन कहे जाने वाले सुधीर कुमार चौधरी मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। कुछ लोग उन्हें सुधीर गौतम के नाम से भी जानते हैं। सचिन के प्रति सुधीर कुमार चौधरी की दीवानगी का आलम यह है कि उन्हें यह भी नहीं पता कि वह आखिरी बार अपने परिवार से कब मिले थे और कब उन्होंने अपने पिताजी से बात की थी।