सांप को देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में एक शख्स भी है जो सांप को बिना डरे हाथ से पकड़ लेता है और उसे सूला भी देता है। इस हैरान कर देने वाले वाक्ये का वीडियो सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स मैदान में घूम रहे सांप की पूंछ पर पैर रखकर उसे रोकता है। इसके बाद सांप तुरंत पीछे मुंडकर गुस्से में फन उठाकर खड़ा हो जाता है। जिसके बाद वह शख्स सांप के आसपास हाथ हिलाता रहता है। दरअसल वह फन उठाए हुए सांप का ध्यान भटकाने के लिए हाथ हिलाता है और सांप के सिर को पकड़ लेता है। सांप को उठाकर उसे जमीन पर लेटा देता है। वह शख्स सांप के शरीर पर हाथ फेंरता है और सांप एकदम शांत हो जाता है और पूरी तरह से जमीन पर लेट जाता है।

इसके बाद वह शख्स सांप को दूसरी बार उठाता है और उसे लपेटकर एक बैग में रखे लेता है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कहा का है। मिरर के मुताबिक इस वीडियो को 10 घंटे में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। यह शख्स सपेरा (Snake Charmer) बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले बाथरूम में कोबरा निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। बताया जा रहा है कि अफ्रीका के प्रीटोरिया ईस्ट के रेसिडेंशियल ब्लॉक के फ्लैट्स के पाइप्स में कोबरा रहता है। वीडियो में एक शख्स को टॉयलेट सीट से निकालते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि उसकी कोशिश बेहार साबित होती है। वह कोबरा को कंटेनर में डालने का प्रयास करता है तो वह नहीं जाता है। उसकी यह कोशिश काफी देर तक जारी रहती है। जिसके बाद कोबरा वापस टॉयलेट में गिर जाता है। कोबरा को पकड़ने की कोशिश करने वाले शख्स ने बताया कि अपार्टमेंट में एक टायलेट से सांप निकला था लेकिन हम उसे निकाल नहीं पा रहे थे। जब तक उसको निकाल पाते करते वह पाइप सिस्टम के अंदर चला गया।

वीडियो: सांप को हाथ से पकड़ते हुए कैमरे में कैद हुआ शख्स

https://www.youtube.com/watch?v=358ICHhUMzg