चिड़िया घर में भालू के साथ खेलते हुए 6 साल की एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। ये वीडियो साउथ कैरोलिना के कोलंबिया में रिवरसाइड नाम के एक जू के अंदर का है। वीडियो में 6 साल की रिले शीशे के पार नजर आ रहे एक भालू के साथ आंखमिचौली का खेल खेल रही है। अंग्रेजी में इस खेल को पीक-अ-बू भी कहा जाता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि रिले शीशे के इस पार एक खंभे के पीछे खड़ी है। वो कभी खंभे के दाहिने तरफ से अपना सिर निकालती है तो कभी बाइं तरफ से। इस वीडियो में मजेदार बात ये रही कि शीशे के पार खड़ा भालू भी रिले के इशारे पर सिर इधर-उधर कर रहा है। जब रिले दाहिने तरफ सिर करती है तो वो भालू भी दाहिने तरफ देखता है औऱ जब रिले बाईं तरफ सिर करती है तो भालू भी बाईं तरफ करता है।
अपनी बच्ची को इतनी मासूमियत से भालू के साथ खेलते हुए देख कर रिले की मम्मी ने अपने कैमरे में इस लम्हें को कैद कर लिया। वीडियो बनाने के बाद मां मीगन सॉयर ने उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। अंग्रेजी बेवसाइट को बच्ची की मां ने बताया कि रिले घर पर अकसर अपनी 8 महीने की छओटी बहन के साथ भी ये खेल खेलती रहती है। मां सॉयर के मुताबिक उन्हें अपनी बच्ची को इस तरह भालू के साथ खेलता देख अच्छा तो बहुत लगा लेकिन उन्हें इस बात का दुख भी है कि भालू बेचारा शीशे की चारदिवारी में कैद रहने को मजबूर है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जाने के बाद से ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने लगा। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग जहां रिले की मासूमियत के कायल हुए जा रहे हैं वहीं कुछ लोग ये सवाल भी उठा रहे हैं कि ये जडानवर इस तरह से कैद में अपनी जिंदगी क्यों बिता रहे हैं।
