शेर की देखभाल करने वाले एक शख्स को उसके साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। शेर को कीपर पर गुस्सा आ गया और उसके बाद उसने छलांग मार दी। हालांकि पिंजड़े के अंदर की होने के कारण आदमी जान को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जू कीपर दर्शकों को दिखाने के शेर के बाड़े में लगे फेंसिग (लोहे की जाली) के अंदर लोहे की रोड डालता है। शेर इस बात से गुस्सा जाता है और बाड़े के दरवाजे को पैर से धकेलता है। इसके बाद वह दरवाजा खोलने में कामयाब हो जाता है और बाहर निकलकर जू कीपर पर छलांग लगा देता है। हालांकि शेर के पिंजड़े के अंदर ही था। इसलिए जू कीपर को को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन शेर की ओर से अचानक हुए हमले से घबरा के वहां से भाग खड़ा हुआ।

इस घटना का वीडियो लाइवलीक पर पोस्ट किया गया है। यह वीडियो एरिजोना का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स की ओर से प्रतिक्रिया भी दी गई है। कई यूजर्स का मानना है कि इसके लिए शेर को ट्रेंड किया गया है। और टाइगर हैंडलर का यह डर मेहमानों को एंटरटेन करने के लिए हैं। शो के दौरान यह शेर 360 किलो मीट खाता है। शेर की ओर से अचानक किए इस हमले से चीख-पुकार मच जाती है।

गौरतलब है कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जब टाइगर ने अपने की हैंडलर पर हमला कर दिया हो। हाल ही में मिस्त्र के सर्कस का वीडियो सामने आया था, जिसमें शेर ने अपने ट्रेनर पर हमला कर दिया। इस हमले में ट्रेनर की जान चली गई थी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शेर ट्रेनर की ओर छपटता है और उसे जमीन पर गिरा देता है। इसके बाद शेर उसके गले पर काट लेता है। इस दौरान दूसरे ट्रेनर हमला करने वाले शेर को काबू करने और ट्रेनर को छुड़ाने के लिए शेर को लगातार छड़ी से मारते हैं। इस दौरान सर्कस में मौजूद बच्चे को चीख-पुकार वीडियो में साफ सुनाई दे रही है।

वीडियो: शेर ने तोड़ा दरवाजा, भाग खड़ा हुआ कीपर

https://www.youtube.com/watch?v=7yJdfIP717U