आमतौर पर सर्कस में रहने वाले जानवर शांत होते हैं और जल्दी किसी पर हमला नहीं करते हैं। लेकिन यह कभी जानलेवा भी हो सकते हैं, क्या आपने कभी ऐसा सोचा है। दरअसल मिस्त्र में सर्कस के दौरान एक शेर ने अपने ट्रेनर पर हमला कर दिया। इस वाक्ये को देखकर सर्कस में मौजूद लोग हैरान रह गए और इस दौरान चीख पुकार मच गई। उत्तर मिस्त्र के अलेक्जेंडर स्थित जू में सर्कस के दौरान 200 किलो वजन के शेर ने ट्रेनर इस्लाम शाहीन (35) के ऊपर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के दौरान मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शेर ट्रेनर की ओर छपटता है और उसे जमीन पर गिरा देता है। इसके बाद शेर उसके गले पर काट लेता है। इस दौरान दूसरे ट्रेनर हमला करने वाले शेर को काबू करने और ट्रेनर को छुड़ाने के लिए शेर को लगातार छड़ी से मारते हैं। इस दौरान सर्कस में मौजूद बच्चे को चीख-पुकार वीडियो में साफ सुनाई दे रही है। अल अरबिया के मुताबिक शाहीन को कई चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। शाहीन पिछले 10 सालों से इस पेशे में थे। शेर ने उन पर उस समय हमला किया, जब एक ट्रिक में दूसरे शेर को सीढी पर चढ़ा रहे थे। शेर के शाहीन पर हमला करने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

शाहीन के एक दोस्त ने बताया कि शेर भूखा था, वहीं कुछ और लोगों का कहना है कि शेर परफॉर्मेंस के दौरान बजने वाले म्यूजिक के कारण बिदक गया था। वहीं, सर्कस के प्रवक्ता मोहम्मद मुस्तफा ने सभी दावों को खारिज करते हुए कहा कि शेर की ओर से इस तरह का व्यवहार इसलिए किया गया क्योंकि यह संभोग का मौसम है।

गौरतलब है कि इससे पहले नार्थ-वेस्टर्न सऊदी अरब के साकाका में एक बाघ ने बच्ची पर हमला कर दिया था। एक शख्स चीते के गले में पट्टा डालकर उसे घूमा रहा था। इस दौरान उसे देखने के लिए बच्चों की भीड़ लग गई। बच्चों उसे देखकर इधर-उधर भाग रहे थे। इसी दौरान 6 साल की एक बच्ची बाघ के करीब पहुंच गई। बच्ची को देखते की जानवर बेकाबू हो गया और उसने अपने पंजों से लड़की को दबोच लिया।

https://www.youtube.com/watch?v=4ZBe5eHlK6Q