चीन में इन दिनों सोशल मीडिया पर स्टूडेट द्वारा टीचर को प्रपोज करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में स्टूडेंट अपनी टीचर को स्कूल में फूल का गुलदस्ता गिफ्ट करते हुए नजर आ रहा है। लड़के की उम्र 17 से 18 साल के करीब होगी। लड़के के इस काम में उसके दोस्तों ने भी मदद की। लड़के का एक दोस्त बैकग्राउंड में गिटार बजा रहा था तो दूसरा लड़का एक बैनर लिए खड़ा रहा था। बैनर में लिखा है- “मिस ली, आई लव यू! मैरी मी।” टीचर का नाम मिस ली है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़का घुटनों के बल बैठकर अपनी टीचर को प्रपोज कर रहा है। स्टूडेंट के हाथ में फूलों का एक गुलदस्ता है और उसका दोस्त गिटार बजा रहा है और गाना गा रहा है। स्टूडेंट घुटनों के बल पर बैठकर टीचर से अपने प्यार का इजहार करता है और उनके सामने शादी के प्रस्ताव रखता है। वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टीचर स्टूडेंट के प्रस्ताव को ठुकरा देती है और कहती है उसका पहले से ही बॉयफ्रेंड है। इसके बाद ही स्टूडेंट हार नहीं मानता है। वह टीचर को प्रपोज करने के लिए जेब से अंगूठी निकलता है और गिफ्ट करने की कोशिश करता है। इस हरकत से नाराज टीचर लड़के को खड़ा होने के लिए कहती है, लेकिन स्टूडेंट खड़े होने की जगह बुके लेकर खड़ा रहता है।
टीचर के कई बार यह बात बताने के बाद भी कि उसका पहले से बॉयफ्रेंड है। इसके बाद भी नहीं मानने पर टीचर गिटार बजा रहे स्टूडेंट के हाथ से गिटार लेकर जमीन में पटक देती है और प्रपोच करने वाले लड़के के बुके को रौंदकर आगे चली जाती है। हालांकि वीडियो से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टीचर और स्टूडेंट ने आगे क्या कदम उठाया। गौरतलब है कि स्टूडेंट द्वारा टीचर को प्रपोपज करने के इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
वीडियो: स्कूल में स्टूडेंट ने किया टीचर को प्रपोज