प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कवि सम्‍मेलनों में अक्‍सर चर्चा होती है। खासतौर से हास्‍य कवि सम्‍मेलनों में अक्‍सर पीएम कविताओं के केंद्र में होते हैं। मशहूर हास्‍य कवि सरल संपत का एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। इस कवि सम्‍मेलन में संपत के अलावा मुनव्‍वर राणा, डाॅ कुमार विश्‍वास जैसे नामी कवि मौजूद थे। एक किस्‍सा बताते हुए सरल कहते हैं, ”मैं पिछले दिनों न्‍यूयॉर्क जा रहा था। हालांकि यह झूठ है लेकिन मैंने मोदीजी से सीखा है कि आदमी झूठ भी बोले तो विजन बड़ा होना चाहिए।” इस पर विश्‍वास ने चुटकी लेते हुए कहा, ”इन्‍होंने भी मोदीजी से सीखा है कि माल किसी का भी हो, किसी को भी टिका देना चाहिए।” संपत ने काव्‍य सम्‍मेलन को बढ़ाते हुए कहा, ‘कवि, शायरों को सुनकर आपको लग ही गया होगा कि अच्‍छे दिन चल रहे हैं। जियो वाले फ्री सिम बेचकर भी कमा रहे हैं और बीएसएनएल अपना खर्चा रॉन्‍ग नंबर से निकाल रहा है, इससे ज्‍यादा अच्‍छे दिन क्‍या आएंगे।”

संपत के लतीफों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। इसके बाद उन्‍होंने आगे कहा, ”मैं तो घर की देहरी पर बैठा था कि एक सज्‍जन रोते-पीटते आए। रात को शायद स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत एक चोर उनका घर साफ कर गया था। झल्‍लाते हुए बोले- संपत जी, क्‍या यही हैं अच्‍छे दिन। मैंने कहा कहने वालों ने ये थोड़ी कही थी कि सिर्फ साहूकारों के ही अच्‍छे दिन आएंगे। सरकार का एक लक्ष्‍य सबका साथ, सबका विकास भी तो है।”

संपत ने आगे भी पीएम मोदी पर तंज कसे। उन्‍होंने कहा, ”हम भाग्‍यशाली हैं कि 68 साल में पहली बार हमें एक बहुराष्‍ट्रीय प्रधानमंत्री मिले। आधी दुनिया का चक्‍कर काटकर आ गए, अभी तक तो कोई इनवेस्‍टर आया नहीं। इससे ज्‍यादा देश के व्‍यापारियों पर भरोसा करते तो देश बदल गया होता।”

कवि ने बात जारी रखते हुए आगे कहा, ”अभी 500, 1000 के नोट चलन से बाहर हुए, गैरकानूनी घोषित नहीं हुए हैं। ऐसे समझिए जैसे दो बुजुर्ग नोटों को मागदर्शक मंडल में डाल दिया है। अच्‍छी बात है चोरी रुकनी चाहिए मगर मेरा मानना है कि डाका भी रुकना चाहिए। श्री श्री रविशंकर गंगा के उद्धार में लगे थे और विजय माल्‍या गंगा नहा गया। माल्‍या ने 17 बैंकों की हालत उन नहाती हुई गोपियों जैसी कर दी जिनके कपड़े उठाकर कृष्‍ण जी पेड़ पर चढ़ गए थे। राजनीतिक दलों को आरटीआई के दायरे में लाओ तो पता चले कि सीना कितने इंच का है।”

देखिए पीएम मोदी पर संपत की चुटीली टिप्‍पणियां: 

https://www.youtube.com/watch?v=jRlOqyYsUGY